A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने पाक से कहा, रोड ऐक्सिडेंट में शामिल हमारे अफसर को अरेस्ट नहीं कर सकते

अमेरिका ने पाक से कहा, रोड ऐक्सिडेंट में शामिल हमारे अफसर को अरेस्ट नहीं कर सकते

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि रोड ऐक्सिडेंट में शामिल उनके अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और न ही हिरासत में लिया जा सकता है...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका ने सोमवार को कहा कि इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास में पदस्थ एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी कर्नल जोसफ इमेनुअल हॉल को विएना संधि के तहत राजनयिक छूट प्राप्त है। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और न ही हिरासत में लिया जा सकता है। हॉल पर एक सड़क हादसे में एक पाकिस्तानी नागरिक को मारने और एक अन्य को घायल करने के आरोप हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मामले में शामिल व्यक्ति मान्यता प्राप्त राजनयिक है।’

बीते शनिवार को इस्लामाबाद में हॉल अमेरिकी दूतावास के वाहन लैंड क्रूजर चला रहे थे, उस वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक घायल हो गया था। अमेरिकी अधिकारी को राजनयिक छूट प्राप्त है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। लेकिन पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि हॉल को देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाए।

प्रवक्ता ने कहा,‘राजनयिक संबंधों से जुड़ी विएना संधि के तहत सभी राजयनिकों की तरह ही उस व्यक्ति को भी पाकिस्तान के फौजदारी, दीवानी और प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र से छूट हासिल है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, हिरासत में नहीं लिया जा सकता या देश छोड़ने से रोका नहीं जा सकता।’ प्रवक्ता ने सुरक्षा का हवाला देते हुए यह बताने से मना कर दिया कि राजनयिक वर्तमान में कहां पर हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास जांच में सहयोग कर रहा है और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

Latest World News