A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने कहा, पूरी दुनिया चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ

अमेरिका ने कहा, पूरी दुनिया चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ

अमेरिका का कहना है कि चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ पूरी दुनिया उसका समर्थन कर रही है। अमेरिका ने दावा किया कि कई देशों ने इसे लेकर विश्व व्यापार संगठन में चीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

<p>US said the whole world against China unfair trade...- India TV Hindi US said the whole world against China unfair trade practices

वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि चीन के अनुचित व्यापार तरीकों के खिलाफ पूरी दुनिया उसका समर्थन कर रही है। अमेरिका ने दावा किया कि कई देशों ने इसे लेकर विश्व व्यापार संगठन में चीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। व्हाइट हाउस में आर्थिक परिषद के निदेशक लैरी कुडलॉ ने कहा , ‘‘ चीन के व्यापार तरीकों को लेकर पूरी दुनिया हमारे साथ है। वास्तव में दुनिया के कई देशों ने हमारी तरह की ही आपत्तियों पर या तो चीन की सरकार या विश्व व्यापार संगठन के सामने अपनी शिकायतें रखी हैं। ’’ (कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन ने महिला विरोधी टिप्पणी पर मांगी माफी )

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कुडलॉ ने राष्ट्रपति को ‘ व्यापार सुधारक ’ बताया। उन्होंने कहा , ‘‘ ट्रंप खुद को एक मुक्त व्यापारी मानते हैं। लेकिन जब तक हम इन अनुचित व्यापार तरीकों से पार नहीं पा लेते , हम मुक्त व्यापार नहीं कर सकेंगे। ’’
 
व्हाइट हाउस में व्यापार मुद्दों की जिम्मेदारी संभालने वाले शीर्ष अधिकारी के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद और व्यापार घाटे को कम करने के लिए बातचीत जारी है।

Latest World News