A
Hindi News विदेश अमेरिका बिजली विभाग ने महिला को भेजा 284 अरब डॉलर का बिल, जाने फिर क्या हुआ

बिजली विभाग ने महिला को भेजा 284 अरब डॉलर का बिल, जाने फिर क्या हुआ

अमेरिका के पेनसिलवानिया में एक महिला को बिजली वितरण विभाग ने दिसम्बर महीने में 284 अरब डॉलर का बिल भेजकर हैरान कर दिया।

Woman Gets $284 Billion Electric Bill Wonders Whether Its...- India TV Hindi Woman Gets $284 Billion Electric Bill Wonders Whether Its Her Christmas Lights

वाशिंगटन: अमेरिका के पेनसिलवानिया में एक महिला को बिजली वितरण विभाग ने दिसम्बर महीने में 284 अरब डॉलर का बिल भेजकर हैरान कर दिया। मेरी होरोमैंस्की ने पिछले महीने के अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि पावर कंपनी का उसके ऊपर 284 अरब डॉलर बकाया है। जाहिर सी बात है कि बिल की यह राशि गलत थी।

उन्होंने एरी टाइम्स न्यूज को मंगलवार को बताया, "हमने क्रिसमस लाइट लगाई थी और इस बात से हैरान थी कि क्या हमने उसे कुछ गलत तो नहीं लगा दिया। मेरी तो आंखे फटकर बाहर आ गई थीं।" (बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश पर निगरामी रखने के लिए ओसामा को भेजा गया था अफगानिस्तान )

बिजली प्रदाता पेनेलेक ने बाद में बताया कि बिल की सही राशि महज 284.46 डॉलर है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को नहीं मालूम कि चूक कैसे हो गई।

Latest World News