A
Hindi News विदेश अमेरिका दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 62 लाख के पार पहुंची, भारत 7वें स्थान पर

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 62 लाख के पार पहुंची, भारत 7वें स्थान पर

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है।

Worldwide coronavirus cases cross 6 million mark, India at no. 7- India TV Hindi Image Source : AP Worldwide coronavirus cases cross 6 million mark, India at no. 7

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया।

सीएसएसई के अनुसार, 1,811,370 मामलों और 105,165 मौतों के साथ अमेरिका वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित देश हैं। संक्रमण के 526,447 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

इसके बाद रूस (414,328), ब्रिटेन (277,736), स्पेन (239,638), इटली (233,197), भारत (1,98,706), फ्रांस (189,348), जर्मनी (183,594), पेरू (170,039), तुर्की (164,769), ईरान (154,445) और चिली (105,158) हैं। सीएसएसई के आंकड़ों ने यह दर्शाया।

इस बीमारी से मौत के संबंध में ब्रिटेन 39,127 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (33,475), ब्राजील (29,937), फ्रांस (28,836), स्पेन (27,127) और मेक्सिको (10,167) हैं।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों में भारत अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में अब फ्रांस और जर्मनी से भी ज्यादा कोरोना वायरस मामले हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 204 लोगों की जान भी गई है और देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5598 हो गया है।

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 2362 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1063 लोगों की जान गई है।

Latest World News