A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में शटडाउन को लेकर बैकफुट पर सरकार! ट्रंप बोले- 'बातचीत को तैयार हूं लेकिन...'

अमेरिका में शटडाउन को लेकर बैकफुट पर सरकार! ट्रंप बोले- 'बातचीत को तैयार हूं लेकिन...'

अमेरिका में सरकारी शटडाउन जारी है और फिलहाल इसके खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शटडाउन के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है।

America Shutdown- India TV Hindi Image Source : AP America Shutdown

America Shutdown: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छठे दिन ‘शटडाउन’ जारी रहने पर डेमोक्रेट्स के साथ स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी पर वार्ता की संभावना जताई लेकिन कुछ ही देर बाद इसे खारिज कर दिया। ट्रंप की इस रवैये से फिर गतिरोध पैदा हो गया है। डेमोक्रेट्स अल्पकालिक वित्तीय योजना का समर्थन इस शर्त पर कर रहे हैं कि ‘ओबामाकेयर’ के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सब्सिडी को जारी रखा जाए। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी डेमोक्रेट्स से बातचीत चल रही है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे परिणाम ला सकती है।’’

ट्रंप ने रख दी शर्त

सरकार का कामकाज ठप होने के छठे दिन यह टिप्पणी उम्मीद की एक किरण के रूप में आई, लेकिन बाद में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले डेमोक्रेट्स को सरकार को दोबारा काम शुरू करने देना होगा, उसके बाद ही स्वास्थ्य नीति पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेमोक्रेट्स के असफल स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर बात करने को तैयार हूं, लेकिन पहले वो सरकार के कामकाज को चालू करें।’’ 

क्या बोले डेमोक्रेटिक नेता?

डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर और हकीम जेफ्रीज ने कहा कि ट्रंप के दावे गलत हैं और पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस की बैठक के बाद से कोई वार्ता नहीं हुई है। शूमर ने कहा, ‘‘अगर ट्रंप वाकई बातचीत के लिए तैयार हैं, तो हम उसके लिए मौजूद रहेंगे।’’ 

सीनेट में विफल रहे प्रस्ताव

सीनेट में सोमवार को सरकार का कामकाज बहाल करने के लिए दो प्रस्ताव रखे गए, लेकिन दोनों ही विफल रहे क्योंकि उन्हें 60 मत नहीं मिले। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर गतिरोध खत्म न करने का आरोप लगाया। अमेरिका में फिलहाल ‘शटडाउन’ लागू है, जिसमें सरकारी वित्तपोषण पर रोक है। ‘शटडाउन’ को खत्म करने के लिए संसद के दोनों सदनों, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंता

डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जारी रखने की मांग कर रही है, जबकि ट्रंप मौजूदा खर्च के स्तर को बनाए रखना चाहते हैं। उनका तर्क है कि नौकरियों और परियोजनाओं पर खतरे के चलते डेमोक्रेट्स अंत में झुक जाएंगे। इस राजनीतिक टकराव के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और महंगाई को लेकर चिंता बढ़ गई है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

तस्वीरें लेने के चक्कर में गई जान, बर्फीले पहाड़ से गिरकर पर्वतारोही की मौत; देखें VIDEO

पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन; 7 घायल

Latest World News