Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन; 7 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन; 7 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। ट्रेन को टारगेट करते हुए बम धमाका किया गया है। हाल के महीनों में कई बार जाफर एक्सप्रेस को टारगेट करते हुए अटैक किए गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 07, 2025 11:35 am IST, Updated : Oct 07, 2025 01:12 pm IST
Pakistan Jaffar Express Bomb Blast (Representation Image)- India TV Hindi
Image Source : AP Pakistan Jaffar Express Bomb Blast (Representation Image)

Pakistan Jaffar Express Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को एक बार फिर बनाया गया निशाना। ट्रेन को टारगेट करते हुए बम धमाका किया गया है। धमाके की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं। बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने जिम्मेदारी ली है। जिस वक्त ट्रेन को निशाना बनाया गया उस वक्त वह पेशावर की ओर जा रही थी। जाफर एक्सप्रेस को इससे पहले भी निशाना बनाया गया था और इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था।

'बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे'

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा , "हम शिकारपुर-बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। आज, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट में रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट के साथ जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया। ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे। विस्फोट के कारण कई सैनिक मारे गए और घायल हो गए, और ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। BRG इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और घोषणा करता है कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।"

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स प्रेस रिलीज

Image Source : बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स प्रेस रिलीज

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

बम धमाके के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पटरियों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। विस्फोट सिंध के शिकारपुर जिले में सुल्तान कोट के पास सोमरवाह के नजदीक हुआ है। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया गया है। इससे पहले 7 अगस्त को बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी बाल-बाल बच गई थी, जहां पटरी के पास रखा गया बम रेलगाड़ी के गुजरने के तुरंत बाद फट गया था। एक अन्य घटना में 4 अगस्त को कोलपुर के पास बंदूकधारियों ने इंजन को टारगेट करते हुए फायरिंग की थी। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 

जब जाफर एक्सप्रेस किया गया हाईजैक 

जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा के बीच चलती है। इसी साल मार्च के महीने पहले इसे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बंधक बना लिया था। यह घटना पाकिस्तान के रेल इतिहास में गंभीर सुरक्षा चूक और आंतरिक संघर्षों का प्रतीक मानी जाती है। घटना के दौरान BLA के हथियारबंद लड़ाकों ने 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था। बीएलए से जुड़े विद्रोहियों ने बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों के पास पटरियों में धमाका कर ट्रेन को रोका था।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ आतंकी हमला, आतंकियों ने पुलिस चौकी को बनाया निशाना

आसिम मुनीर ने अमेरिका को भेजी रेयर अर्थ मिनरल्स की पहली खेप, पाकिस्तान में भड़के लोग; शुरू हुआ विरोध

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement