Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आसिम मुनीर ने अमेरिका को भेजी रेयर अर्थ मिनरल्स की पहली खेप, पाकिस्तान में भड़के लोग; शुरू हुआ विरोध

आसिम मुनीर ने अमेरिका को भेजी रेयर अर्थ मिनरल्स की पहली खेप, पाकिस्तान में भड़के लोग; शुरू हुआ विरोध

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका को दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों की पहली खेप भेज दी है। पाकिस्तान में इसे लेकर बवाल मच गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 06, 2025 03:20 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 04:12 pm IST
Pakistan Army chief Asim Munir shows rock samples to US President Donald Trump - India TV Hindi
Image Source : WHITE HOUSE Pakistan Army chief Asim Munir shows rock samples to US President Donald Trump

Pakistan Send Shipment of Rare Earth Minerals To America: पाकिस्तान ने पिछले महीने एक अमेरिकी कंपनी के साथ कर्ज में डूबे देश के खनिज संसाधनों की खोज और विकास के लिए हुए समझौते के बाद, अमेरिका को दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों की अपनी पहली खेप भेज दी है। इस सौदे और खेप के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अमेरिका के साथ हुए "गुप्त सौदों" पर चिंता जताई है। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका को भेजी गई खेप में एंटीमनी, कॉपर कॉन्संट्रेट और नियोडिमियम व प्रेजोडायमियम जैसे दुर्लभ मृदा तत्व शामिल हैं।

सितंबर में हुआ था समझौता

यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स (यूएसएसएम) ने सितंबर में पाकिस्तानी सैन्य इंजीनियरिंग शाखा, फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (एफडब्ल्यूओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए था। समझौते के तहत पाकिस्तान में खनिज प्रसंस्करण और विकास सुविधाएं स्थापित करने के लिए लगभग 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। यूएसएसएम ने इस आपूर्ति को "पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर" बताया है।

वायरल हुई थी ट्रंप और मुनीर की तस्वीर

पाकिस्तान की ओर से अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स की पहली खेप ऐसे समय पर भेजी गई है जब हाल ही में व्हाइट हाउस की ओर से एक तस्वीर जारी की गई थी जिसमें आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ब्रीफकेस में पत्थर के कुछ रंगीन टुकड़े दिखा रहे थे। बताया गया था कि ये टुकड़े पाकिस्तान में पाए जाने वाले रेयर अर्थ मिनरल है। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

ये है पाकिस्तान की सच्चाई

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की खनिज संपदा का अनुमान लगभग 6 ट्रिलियन डॉलर लगाया जाता है, जो इसे दुनिया के सबसे संसाधन संपन्न देशों में से एक बनाता है। हालांकि, कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां वादा किए गए खनिज संपदा को पाने में विफल रहने के कारण पाकिस्तान छोड़कर भाग गई हैं।

पीटीआई ने कर डाली बड़ी मांग

द डॉन के अनुसार, इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई पाकिस्तान सरकार से अमेरिका और अमेरिकी कंपनियों के साथ हुए समझौतों का पूरा विवरण सार्वजनिक करने की मांग कर रही है। पीटीआई के सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने सरकार से अमेरिका के साथ कथित गुप्त सौदों का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि संसद और राष्ट्र को इसमें शामिल किया जाना चाहिए और "ऐसे सभी सौदों का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें:

ओसामा बिन लादेन को याद कर छलका ट्रंप का दर्द, बोले- 'मुझे कोई क्रेडिट नहीं देगा...'

फेल हुई ट्रंप की टैरिफ चाल तो भारतीय छात्रों पर ऐसे निकाली खुन्‍नस, US यूनिवर्सिटीज को जारी किया 10 Points Memo

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement