Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने लॉन्‍च की 2018 CD 110 Dream DX मोटरसाइकल, कीमत है इसकी 50,000 से कम

होंडा ने लॉन्‍च की 2018 CD 110 Dream DX मोटरसाइकल, कीमत है इसकी 50,000 से कम

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज 2018 CD 110 Dream DX का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48,641 रुपए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 10, 2018 19:06 IST
110 honda dream dx- India TV Paisa
Photo:110 HONDA DREAM DX

110 honda dream dx

नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज 2018 CD 110 Dream DX का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48,641 रुपए है। 

सीडी 110 ड्रीम डीएक्स के 2018 संस्करण में नए गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर प्रोटेक्टर दिया गया है। यह मोटरसाइकिल हैवी ड्यूटी रियर कैरियर के साथ आती है, जो इसे बेहद व्यवहारिक और बहुमुखी बनाती है। इसके साथ ही सीडी 100 ड्रीम डीएक्‍स के नए संस्करण में लंबी सीट और व्हीलबेस जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

इसमें 110 सीसी एचईटी (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) इंजन लगा है। कंपनी के बिक्री एवं विपणन विभाग के उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि नए संस्करण को भी उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता इसे खूब पसंद करेंगे।

सीडी 110 ड्रीम डीएक्‍स का इंजन 8.31 बीएचपी और 9.09 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन में 4 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकल की टॉप स्‍पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा है। 2018 होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्‍स चार कलर कैबिन गोल्‍ड के साथ ब्‍लैक, ग्रीन मेटालिक के साथ ब्‍लैक, ग्रे सिल्‍वर मेटालिक के साथ ब्‍लैक और रेड या ब्‍लू मेटालिक के साथ ब्‍लैक में आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement