राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। स्थानीय बाजार सूत्रों के मुताबिक, मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से दाम में उछाल दर्ज किया गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु बीते सोमवार को 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले दिन भाव 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
वायदा भाव भी बढ़ा
खबर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 279 रुपये या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 77,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। बुधवार के यूएस सीपीआई डेटा का इंतजार कर रहे प्रतिभागियों के चलते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डेटा से भविष्य के रुझान के बारे में स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। व्यापारियों ने कहा कि चीन द्वारा अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए आसान ऋण और दूसरे प्रोत्साहनों का संकेत देने और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा सोने की खरीद फिर से शुरू करने के बाद कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स गोल्ड वायदा 15. 20 डॉलर प्रति औंस या 0. 57 प्रतिशत बढ़कर 2,701 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
क्या कह रहे एक्सपर्ट
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने के लिए समग्र तेजी का दृष्टिकोण बरकरार है, लेकिन घटना से पहले की जोरदार बढ़त सावधानी बरतने का संकेत देती है। सीरिया और दक्षिण कोरिया में हो रहे लेटेस्ट घटनाक्रमों के साथ मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने के संकेतों के बीच सुरक्षित-हेवन मांग में वृद्धि के कारण, अंतर्राष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोना 2,700 डॉलर प्रति औंस के आसपास सकारात्मक कारोबार कर रहा है।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी-कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि चीन द्वारा फिर से सोने की खरीद शुरू करने और अगले सप्ताह फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने की खबरों से भी सर्राफा बाजार को समर्थन मिला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि मैक्रो मोर्चे पर, अमेरिका गैर-कृषि उत्पादकता डेटा जारी करेगा।