Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो एक्‍सपो में होंडा पेश करेगी 11 नए बाइक और स्‍कूटर, ये है पूरी लिस्‍ट

ऑटो एक्‍सपो में होंडा पेश करेगी 11 नए बाइक और स्‍कूटर, ये है पूरी लिस्‍ट

होंडा अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे ऑटो एक्‍सपो में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। कंपनी ने एलान कर दिया है कि वह ऑटो एक्‍सपो में अपने 11 नए प्रोडक्‍ट पेश करने जा रही है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : February 03, 2018 18:13 IST
honda - India TV Paisa
honda

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी टूव्‍हीलर कंपनी होंडा अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे ऑटो एक्‍सपो में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। कंपनी ने एलान कर दिया है कि वह ऑटो एक्‍सपो में अपने 11 नए प्रोडक्‍ट पेश करने जा रही है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस साल मार्च तक कंपनी नई बाइक लॉन्‍च करने जा रही है। जो कि वित्‍त वर्ष 2017-18 की कंपनी की चौथी लॉन्‍चिंग होगी। कंपनी ने फिलहाल इसका नाम नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह बाइक सीबी हॉर्नेट 160आर हो सकती है, जिसका इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है।

कंपनी ने अभी इन बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से 6 बाइक मौजूदा मोटरसाइकिलों के अपडेट वर्जन होंगे, इन बाइक और स्‍कूटर को कंपनी 2018 में लॉन्‍च करेगी। संभावना है कि होंडा सीबी शाइन, होंडा सीबी शाइन एसपी, होंडा लिवो, होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा ग्रासिया और होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 हो सकती हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी पावर बाइक जैसे होंडा अफ्रीका ट्विन अडवेंचर स्पोर्ट्स, होंडा गोल्ड विंग को भी पेश कर सकती है। इसके साथ ही होंडा सीबीआर 1000आरआर और सीबीआर 650एफ भी ऑटो एक्‍सपो में लॉन्‍च कर सकती है।

honda

honda

honda

honda

स्‍कूटर बाजार में अपना झंडा गाड़ चुकी होंडा ऑटो एक्‍सपो के दौरान एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शोकेस कर सकती है। इसका नाम पीसीएक्स है, इस कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल को कंपनी पिछले साल हुए टोकियो ऑटो शो में भी पेश कर चुकी है। इस कॉन्‍सेप्‍ट स्‍कूटर में एलईडी लाइट्स, डिजिटल इन्सट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement