Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति सुजुकी पर भारी पड़ा चिप संकट, त्योहारी मांग के बावजूद अक्टूबर में उत्पादन 26 प्रतिशत घटा

मारुति सुजुकी पर भारी पड़ा चिप संकट, त्योहारी मांग के बावजूद अक्टूबर में उत्पादन 26 प्रतिशत घटा

कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसका कुल यात्री वाहन उत्पादन 1,30,763 इकाई रहा, जो अक्टूबर 2020 में 1,76,942 इकाई का था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 11, 2021 10:43 IST
मारुति सुजुकी भारी...- India TV Paisa
Photo:MARUTI SUZUKI

मारुति सुजुकी भारी पड़ा चिप संकट, त्योहारी मांग के बावजूद अक्टूबर में उत्पादन 26 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन अक्टूबर, 2021 में सेमीकंडक्टर (चिप) की कमी के कारण 26 प्रतिशत घटकर 1,34,779 इकाई रहा। एक साल पहले की इसी महीने में यह 1,82,490 इकाई का था। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण पिछले महीने वाहनों का उत्पादन प्रभावित रहा। 

कंपनी ने इसके असर को कम करने के लिए हरसंभव उपाय किए। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसका कुल यात्री वाहन उत्पादन 1,30,763 इकाई रहा, जो अक्टूबर 2020 में 1,76,942 इकाई का था। कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो मॉडल जैसी मिनी कारों का उत्पादन पिछले महीने 23,632 इकाई रहा। यह एक साल पहले के इसी महीने में 31,779 इकाई था। 

इसी तरह वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत अन्य कॉम्पैक्ट कारों का उतपादन भी अक्टूबर, 2021 में घटकर 62,824 इकाई का हो गया। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 1,02,666 इकाई का था। कंपनी का सितंबर, 2021 महीने में कुल उत्पादन सालाना आधार पर 51 प्रतिशत घटकर 81,278 इकाई रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement