1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. ऑटो
  5. मारुति सुजुकी की बिक्री में अक्टूबर माह में 24 फीसदी की गिरावट के साथ 138335 इकाई रही

मारुति सुजुकी की बिक्री में अक्टूबर माह में 24 फीसदी की गिरावट के साथ 138335 इकाई रही

मारुति सुजुकी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक घटकों की कमी के चलते वाहनों का विनिर्माण प्रभावित हुआ, हालांकि कंपनी ने इसके असर को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।’’

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 01, 2021 17:02 IST
मारुति सुजुकी की बिक्री में अक्टूबर माह में 24 फीसदी की गिरावट के साथ 138335 इकाई रही- India TV Paisa
Photo:MARUTI SUZUKI

मारुति सुजुकी की बिक्री में अक्टूबर माह में 24 फीसदी की गिरावट के साथ 138335 इकाई रही

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर 2021 में उसकी बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,38,335 इकाई रह गई। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर में 1,82,448 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 32 प्रतिशत घटकर 1,17,013 इकाई रह गई, जो अक्टूबर 2020 में 1,72,862 इकाई थी। 

मारुति सुजुकी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक घटकों की कमी के चलते वाहनों का विनिर्माण प्रभावित हुआ, हालांकि कंपनी ने इसके असर को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।’’ हिंदुजा समूह की प्रमुख फर्म अशोक लीलैंड ने बताया कि अक्टूबर में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 11,079 इकाई रही। अशोक लीलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 9,989 इकाई बेची थीं। कंपनी ने बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 10,043 इकाई रही।

Latest Business News