Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. MG Motor ने सितंबर माह में बेची 2,608 हेक्‍टर, महिंद्रा की बिक्री 21% घटकर रही 43,343 यूनिट

MG Motor ने सितंबर माह में बेची 2,608 हेक्‍टर, महिंद्रा की बिक्री 21% घटकर रही 43,343 यूनिट

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 40,692 यूनिट रही, जो सितंबर 2018 में 51,268 यूनिट थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 01, 2019 13:38 IST
MG Motor sells 2,608 units of Hector in Sept, M&M total sales down 21 pc- India TV Paisa

MG Motor sells 2,608 units of Hector in Sept, M&M total sales down 21 pc

नई दिल्‍ली। एमजी मोटर इंडिया ने सितंबर महीने में एसयूवी हेक्टर की 2,608 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने उत्पादन को बढ़ाने के लिए एसयूवी हेक्टर की फिर से बुकिंग शुरू कर दी है।

एमजी मोटर ने बयान में कहा कि वैश्विक और स्थानीय कलपुर्जे आपूर्तिकर्ताओं की ओर से आपूर्ति बढ़ने के साथ कंपनी नवंबर से दूसरे चरण का परिचालन शुरू कर रही है। इसके लिए कंपनी करीब 500 लोगों की प्रत्यक्ष भर्ती करेगी।

वहीं घरेलू ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि सितंबर में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,343 यूनिट रही है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 55,022 वाहनों की बिक्री की थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 40,692 यूनिट रही, जो सितंबर 2018 में 51,268 यूनिट थी। कंपनी के निर्यात में भी 29 प्रतिशत की गिरावट आई और सितंबर 2019 में कंपनी ने कल 2,651 वाहनों का निर्यात किया, जबकि सितंबर 2018 में यह आंकड़ा 3,754 यूनिट का था।

कंपनी के प्रमुख, सेल्‍स एंड मार्केटिंग, ऑटोमोटिव डिवीजन, विजय राम नाकरा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि इस बार का त्‍यौहारी सीजन जो नवरात्र के शुरू होने के साथ ही प्रांरभ हो चुका है, हमारे ही नहीं बल्कि संपूर्ण ऑटो इंडस्‍ट्री के लिए बेहतर साबित होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement