Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. COVID-19 से वाहन उद्योग को पहुंचा काफी नुकसान, 2020-21 में यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत घटी

COVID-19 से वाहन उद्योग को पहुंचा काफी नुकसान, 2020-21 में यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत घटी

SIAM के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में यात्री वाहनों की बिक्री 2.24 प्रतिशत घटकर 27,11,457 इकाई रह गई, जो इससे एक साल पहले 27,73,519 इकाई थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 12, 2021 14:10 IST
Passenger vehicle sales in India decline by over 2 pc in 2020-21, says SIAM- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Passenger vehicle sales in India decline by over 2 pc in 2020-21, says SIAM

नई दिल्‍ली। वाहन उद्योग के संगठन सिआम (SIAM) ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) की वजह से भारत में यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत से अधिक घटी है। पिछले कुछ वर्षों से संरचनात्मक मंदी से जूझ रहे वाहन उद्योग को इस वजह से काफी नुकसान पहुंचा है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में यात्री वाहनों की बिक्री 2.24 प्रतिशत घटकर 27,11,457 इकाई रह गई, जो इससे एक साल पहले 27,73,519 इकाई थी। सिआम ने बताया कि इसी तरह कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 13.9 प्रतिशत घटकर 1,51,19,387 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 1,74,16,433 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20.77 प्रतिशत घटकर 5,68,559 इकाई रह गई। इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री में 66.06 प्रतिशत की गिरावट हुई।

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि गहरी संरचनात्मक मंदी से पहले ही जूझ रहे उद्योग को कोविड-19 के प्रकोप से भी नुकसान उठाना पड़ा, जिससे वाहन खंड कई साल पीछे चला गया है। यहां से सुधार के लिए सभी हितधारकों के प्रयासों और वक्त की जरूरत होगी। उन्‍होंने कहा कि सेमीकंडक्‍टर्स, लॉकडाउन और कच्‍चे माल के लिए वैल्‍यू चेन के सुचारू रूप से चलते रहने में अनिश्चितता है। सभी श्रेणियों में वाहन बिक्री 13.6 प्रतिशत घटकर 1,86,15,588 इकाई रही, जो एक साल पहले 2,15,45,551 इकाई थी।

इंडस्‍ट्री बॉडी सिआम द्वारा की गई रिसर्च के परिणाम से पता चलता है कि यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तीन-पहिया वाहन और दो-पहिया वाहन समेत सभी सेगमेंट में वार्षिक वृद्धि दर में पिछले तीन दशकों से लगातार गिरावट आ रही है।

Covid Crisis ने बढ़ाई lockdown की संभावना, Deloitte ने जताई एक अच्‍छी उम्‍मीद

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई खुशखबरी, मिलेगी हजारों लोगों को जल्‍द नौकरी

कोरोना के कहर से 8 महीने में पहली हुआ डॉलर के आगे रुपये का ये हाल...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement