Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2018 में भारतीय बाजार में उतरे ये शानदार बाइक और स्‍कूटर्स

2018 में भारतीय बाजार में उतरे ये शानदार बाइक और स्‍कूटर्स

2018 का साल रफ्तार के शौकीनों के लिए बेहद शानदार रहा। इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनियों ने अपने नए मॉडल्स को पेश किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 29, 2018 18:26 IST
Bike Launch in 2018- India TV Paisa

Bike Launch in 2018

2018 का साल रफ्तार के शौकीनों के लिए बेहद शानदार रहा। इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्‍सपो में कंपनियों ने अपने नए मॉडल्‍स को पेश किया। जिसके बाद लोगों के इंतजार को खत्‍म करते हुए कंपनियों ने साल के लगभग हर महीने नए बाइक और स्‍कूटर लॉन्‍च किए। यहां करीब 4 दशक बाद भारतीय बाजार में उतरने वाली जावा ने सुर्खिया बटोरी वहीं टीवीएस, हीरो, बजाज जैसी कंपनियों ने भी शानदार बाइक लॉन्‍च कीं। 

जावा क्‍लसिक

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

भारतीय बाजार में जावा का नाम कई दशकों पुराना है। इस शानदार बाइक ने एक बार फिर बाजार में एंट्री ली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब्सिडियरी और चेक गणराज्‍य के ब्रांड जावा ने अपने नाम के साथ अपने पुराने लुक को भी बरकरार रखा है। कंपनी ने नवंबर में अपनी इन मोटरसाइकिलों को लॉन्‍च किया था। कंपनी ने भारत में तीन मॉडल पेश किए हैं- जावा क्‍लासिक, जावा फोर्टी टू और जावा पेराक। हालांकि इन बाइक के सिर्फ दो मॉडल की बुकिंग फिलहाल शुरू हुई है। महिंद्रा ने इसके लिए मध्‍य प्रदेश के पीथमपुर में प्‍लांट स्‍थापित किया है। पहले बात करें जावा क्‍लासिक की तो इसमें 293 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 27.37 पीएस की पावर और 28 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। इसकी कीमत 1,64,000 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है। दूसरा मॉडल जावा फोर्टी टू है इसमें भ्‍ज्ञी 293cc का इंजन है। यह बाइक एबीएस के साथ आती है, इसकी कीमत 1,55,000 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है। 

रॉयल एन्‍फील्‍ड इंटरसेप्‍टर जीटी 650 

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

650 सीसी की यह बाइक अपने लुक और परफॉर्मेंस की वजह से हिट साबित हुई। राइड और हैंडलिंग का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। अपनी ऑथेंटिक फिनिश और स्‍टाइल के चलते यह इस सेग्‍मेंट में काफी पॉपुलर रही। बाइक का इंजन 7250 आरपीएम में 47 एचपी की पावर और 5250 आरपीएम पर 52 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 13.7 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कीमत की बात करें तो यह बाइक 2.5 लाख रुपए में लॉन्‍च की गई है। 

रॉयल एन्‍फील्‍ड कॉन्‍टिनेंटल जीटी

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

रॉयल एन्‍फील्‍ड में दूसरी बाइक कॉन्‍टिनेंटल जीटी लॉन्‍च की है। इसमें 648 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7250 आरपीएम में 47 एचपी की पावर और 5250 आरपीएम पर 52 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइ क 6 स्‍पीड गियर बॉक्‍स, एबीएस के साथ डिस्‍क ब्रेक के साथ आती है। बाइक की कीमत 2.65 लाख रुपए तय की गई है। 

टीवीएस रोडियॉन: 

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

टीवीएस रोडियोन को इस साल टीवीएस मोटर्स ने उतारा है। शहरी परिवहन के लिए उतारी गई यह बाइक हीरो स्‍पलेंडर, होडा शाइन, बजाज डिस्‍कवर से मुकाबला करेगी। बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 7000 आरपीएम पर 8.4 पीएस की पावर औश्र 5000 आरपीएम पर 8.7 पीएस का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो यह बाइक 48,990 रुपए में लॉन्‍च की गई है। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

टीवीएस ने रफ्तार के शौकीनों के लिए आरटीआर 160 को लॉन्‍च किया है। यह बाइक 8000 आरपीएम पर 16.5 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 14.8 एनए का टॉर्क पैदा करती है। बाइक में 159 सीसी का इंजन दिया गया है। कीमत की बात करें तो इस बाइक को 82,810 रुपए से लेकर 91,810 रुपए एक्‍स शोरूम दिल्‍ली में लॉन्‍च किया गया है। 

टीवीएस एनटॉर्क 

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

स्‍कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए एनटॉर्क को लॉन्‍च किया। यह स्‍कूटर 7500 आरपीएम पर 9.4 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 10 एनए का टॉर्क प्रदान करता है। इस स्‍कूटर की कीमत 59712 रुपए है। 

सुजुकी बर्गमैन स्‍ट्रीट 125 

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

सुजुकी ने 125 सीसी सेगमेंट में इसे लॉन्‍च किया है। यह 7000 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसकी कीमत 68,345 रुपए है। 

हीरो डेस्टिनी

Bike Launch in 2018

Bike Launch in 2018

हीरो ने होंडा एक्टिवा को टक्‍कर देने के लिए 125 सीसी में डेस्टिनी स्‍कूटर को लॉन्‍च किया है। यह स्‍कूटर 6750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत 54,650 रुपए से शुरू होकर 57,500 रुपए तक जाती है। 

हीरो एक्‍सट्रीम 200 आर

Bike Launch in 2018
Bike Launch in 2018

हीरो ने नई एक्‍सट्रीम में 199.6 cc का इंजन दिया है। यह बाइक 8000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। बाइक में लॉन्‍ग राइड के लिए 12.5 लीटर का टैंक दिया गया है। इसकी कीमत 89,900 रुपए है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement