Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Sale Figure: वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में गाड़ियों की मांग में 10 फीसदी का बड़ा उछाल

Auto Sale Figure: वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जुलाई में गाड़ियों की मांग में 10 फीसदी का बड़ा उछाल

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 07, 2023 13:01 IST, Updated : Aug 07, 2023 13:01 IST
वाहनों की बिक्री- India TV Paisa
Photo:PTI वाहनों की बिक्री

देश में गाड़ियों की मजबूत मांग बनी हुई है। इसके चलते ऑटो कंपनियां जमकर गाड़ियां बेच रही हैं। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के चलते जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 17,70,181 इकाई हो गई, जो जुलाई 2022 में 16,09,217 इकाई थी। जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,84,064 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,73,055 इकाई थी। 

भारी बारिश ने बिक्री पर असर डाला

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि इस महीने ऑर्डर में वृद्धि हुई। हालांकि उत्तर भारत में मानसून के गंभीर असर और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण बिक्री पर असर पड़ा। समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 12,28,139 इकाई हो गई, जो जुलाई 2022 में 11,35,566 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 73,065 इकाई रही। 

तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 74 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement