Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टॉप गियर में ऑटो इंडस्ट्री, अगस्त में मारुति ने बेचीं 1,65,173 लाख कारें, टाटा की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी

टॉप गियर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, अगस्त में मारुति ने बेचीं 1,65,173 लाख कारें, Tata की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री पिछले महीने 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 01, 2022 22:04 IST, Updated : Sep 01, 2022 22:04 IST
Tata Motors- India TV Paisa
Photo:PTI Tata Motors

सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और त्योहारी सीजन के चलते मांग बढ़ने से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में अगस्त में जोरदार उछाल आया है। हुंडई, टोयोटा और स्कोडा जैसे अन्य वाहन कंपनियों की थोक बिक्री भी अगस्त में अच्छी रही है। 

मारुति की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री पिछले महीने 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई। मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई। 

टाटा की बिक्री में 36 प्रतिशत का उठाल 

टाटा मोटर्स की अगस्त में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी। वहीं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 इकाई हो गई। इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री बीते महीने 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई। एमएंडएम के मोटर वाहन प्रभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है। 

किआ और टोयोटा की बढ़ी बिक्री 

किआ इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई। इसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी। इसके अलावा, टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अगस्त में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,959 इकाइयों पर पहुंच गई। वहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त माह में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में डीलरों को 3,829 वाहन भेजे थे। 

होंडा ने किया निराश 

होंडा कार्स इंडिया लि.(एचसीआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत घटकर 7,769 इकाई रह गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में घरेलू बाजार में 11,177 वाहन बेचे थे। हालांकि, अगस्त महीने में कंपनी का निर्यात 2,262 इकाई से बढ़कर 2,356 इकाई हो गया। 

बजाज ऑटो की सेल्स 49 प्रतिशत बढ़ी 

बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,56,755 इकाई हो गई। अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 1,72,595 इकाई रहा था। जबकि, टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में दोपहिया बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 2,39,325 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,79,999 इकाई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement