Highlights
- मारुति की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
- हुंडई मोटर की गाड़ियों को लोग कर रहे पसंद
- महिंद्रा & महिंद्रा का मार्केट में बढ़ रहा दबदबा
Car Sales: कोरोना (Corona) के चलते जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री (AutoMobile Industry) में अब धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। जुलाई महीने में सभी कंपनियों ने मार्केट अच्छी बढ़त हासिल की है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री जुलाई में 51.12 प्रतिशत बढ़ गई है। पिछले महीने उसने अपनी 81,790 गाड़ियां बेची हैं। वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री में 8.28 फीसदी का सुधार देखने को मिला है। वह सबसे ज्यादा 1,75,916 गाड़ियों को मार्केट में उतारने में सफल रही है।
टाटा मोटर्स की कैसी रही बिक्री
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जुलाई 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 गाड़ियां बेची थी। कंपनी के तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 इकाई हो गई थी। कंपनी ने पिछले साल जुलाई महीने में 51,981 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने उसने 4,022 यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे। जो पिछले साल के जुलाई माह में 604 इकाई का रहा था।
मारुति ने मार्केट में बनाई बढ़त
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की कुल बिक्री जुलाई महीने में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 इकाई हो गई। मारुति ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहन बेचे थे। मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई थी। जुलाई 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे। कंपनी ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा है। कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर की बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 84,818 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 70,268 इकाई थी।"
हुंडई मोटर की गाड़ियों को लोग कर रहे पसंद
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में छह प्रतिशत बढ़कर 63,851 इकाई हो गई है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। एचएमआईएल ने कहा कि उसने जुलाई, 2021 में 60,249 गाड़ियों की बिक्री की थी। कंपनी की इस साल जुलाई महीने में घरेलू वाहनों की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में उसने 48,042 गाड़ियां बेची थी।
महिंद्रा & महिंद्रा का मार्केट में बढ़ रहा दबदबा
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई। एमएंडएम ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले के इसी महीने में 21,046 गाड़ियां बेची थीं। महिंद्रा & महिंद्रा के तरफ से कहा गया कि जुलाई 2022 के दौरान कारों और वैन की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 199 इकाई रह गई। जुलाई 2021 में इनकी 249 इकाइयां बिकी थीं। एमएंडएम के मोटर वाहन विभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने एक्सयूवी 700, थार, बोलेरो और एक्सयूवी300 समेत अपने ब्रांडों में मजबूत मांग देखी गई है। इन गाड़ियों का डिमांड मार्केट में ज्यादा देखने को मिल रहा है।