Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Car Sales: वाहनों की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

Car Sales: वाहनों की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

Car Sales: वाहनों की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान Car Sales: Vehicle sales estimated to reach a record high of about 40 lakh units this year

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 12, 2022 17:30 IST
Maruti- India TV Paisa
Photo:PTI Maruti

Highlights

  • अगस्त, 2022 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गई
  • एमएसआई के पास लगभग 4.18 लाख इकाई यात्री वाहन का ऑर्डर
  • 2017 में 32,29,672 इकाई और 2021 में 30,82,421 इकाई के ऑर्डर मिले थे

Car Sales: यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री इस साल लगभग 40 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है। वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मजबूत मांग और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनियां उत्पादन बढ़ाने के तरीके ढूंढ रही है। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल पहले की तुलना में चिप की कमी के मुद्दे में सुधार हुआ है। उद्योग का अनुमान है कि उसके पास लगभग 7.5 लाख इकाई पीवी का ऑर्डर लंबित है, जिसमें से अकेले एमएसआई के पास लगभग 4.18 लाख इकाई यात्री वाहन का ऑर्डर है।

29 लाख इकाई ऑर्डर को मिलने का अनुमान

यात्री वाहनों की बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह 40 लाख इकाई अंक से थोड़ा नीचे होगा। फिलहाल हमें जनवरी-सितंबर, 2022 के दौरान घरेलू बाजार में 28 लाख या 29 लाख इकाई ऑर्डर को मिलने का अनुमान है। उन्होंने आगे कहा, ''तीन महीने के समय में यानी अक्टूबर से दिसंबर अगर हमें 10 लाख और पीवी के ऑर्डर मिलते हैं, तो हमारा इस साल कुल ऑर्डर 38 से 39 लाख इकाई के आसपास होना चाहिए।'' श्रीवास्तव ने कहा कि यह ऑर्डर इस वर्ष के लिए एक रिकॉर्ड होगा। घरेलू पीवी में पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 2018 में 33,94,712 इकाइयों का रहा था। 2017 में 32,29,672 इकाई और 2021 में 30,82,421 इकाई के ऑर्डर मिले थे।

यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी

सेमीकंडकर आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग के चलते अगस्त, 2022 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गई। वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने डीलरों को 2,81,210 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गयी थी जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,32,224 इकाई था। सियाम ने कहा कि यात्री कारों की थोक बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 1,33,477 इकाई हो गयी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,08,508 इकाई थी। उपयोगिता वाहनों की आपूर्ति अगस्त में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,35,497 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,12,863 इकाई थी। इसी तरह, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15,57,429 इकाई हो गयी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement