Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Car Waiting List : Maruti कार बुक करने वालों का बढ़ा इंतजार, कंपनी के इस ऐलान से उड़ सकती है नींद

Car Waiting List : Maruti कार बुक करने वालों के लिए बुरी खबर, कंपनी के इस ऐलान से उड़ सकती है नींद

कंपनी की मानें तो इंतजार की यह घड़ी CNG ग्राहकों के लिए और भी लंबी होने की संभावना व्य​क्त की जा रही है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 05, 2022 17:08 IST
Maruti Suzuki CNG Car- India TV Paisa
Photo:FILE

Maruti Suzuki CNG Car

Highlights

  • मारुति कारों की वेटिंग लिस्ट 3 लाख के भी पार पहुंच चुकी है
  • CNG ग्राहकों के लिए वेटिंग लंबी होने की संभावना है
  • फिलहाल 3.25 कार डिलीवरी पेडिंग है, इनमें 1.30 लाख CNG कारें हैं

Car Waiting List : देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति (Maruti) के शौकीनों को यह खबर परेशान कर सकती है। कोरोना के बाद चिप संकट का सामना कर रही देश की कार कंपनियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिर्फ मारुति की ही बात करें तो इसकी वेटिंग लिस्ट 3 लाख के भी पार पहुंच चुकी है। वहीं यदि आपने मारुति की सीएनजी कार बुक कराई है तो आपको कार खरीदने के लिए फिलहाल और भी इंतजार करना होगा। 

कंपनी की मानें तो इंतजार की यह घड़ी CNG ग्राहकों के लिए और भी लंबी होने की संभावना व्य​क्त की जा रही है। कंपनी के पास फिलहाल 3.25 ग्राहकों कार डिलीवरी पेडिंग है। इनमें से 1.30 लाख CNG कारें हैं। पेट्रोल की महंगाई के बाद सीएनजी कारों की मांग में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। ऐसे में यदि आप मारुति की सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल मारुति की कारों पर 4 से 12 महीने की वेटिंग चल रही है ।

सीएनजी कारों की बढ़ी मांग 

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने एक मैगजीन से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बीते साल से हुई बेतहाशा वृद्धि ने मारुति के CNG मॉडल की मांग बढ़ा दी है। मारुति सुजुकी की कुल कारों की बिक्री में CNG कारों की हिस्सेदारी 17% के करीब है। 2022 में पिछले साल की तुलना में CNG कारों की बिक्री में 44% का इजाफा हुआ है। ऐसे में कंपनी लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने की कोशिश कर रही है। लेकिन ग्राहकों को अपनी कार की चाबी हासिल करने में वक्त लग सकता है। 

ये हैं मारुति के 9 CNG मॉडल 

  • ऑल्टो (Alto)
  • एस-प्रो (S-Presso)
  • सेलेरियो (Celerio)
  • ईको (Eeco)
  • डिजायर (Dzire)
  • वैगनआर (Wagon R)
  • आर्टिगा (Ertiga)
  • टूर एम (Tour M)
  • टूर H3 (Tour H3) 

इन कारों की लंबी वेटिंग लिस्ट 

अकेले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में, बलेनो और सियाज़ के लिए लगभग 6-8 सप्ताह और विटारा ब्रेज़ा के लिए 6-18 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता, हुंडई के पास वर्तमान में लगभग 110,000 बुकिंग पैंडिंग हैं। हुंडई की i20 की प्रतीक्षा अवधि दिल्ली-एनसीआर में 4-15 सप्ताह और वर्ना के लिए 6-8 सप्ताह है। वेन्यू और क्रेटा जैसी एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड क्रमशः 6-8 सप्ताह और 25-47 सप्ताह है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement