Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ग्राहकों को बेचैन कर रहा है कार की 'चाबी' का इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी से दिसंबर में 11% घटी सेल

ग्राहकों को बेचैन कर रहा है कार की 'चाबी' का इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी से दिसंबर में 11% घटी सेल

फाडा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी का संकट अब भी बना हुआ है। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 10.91 फीसदी गिरकर 2,44,639 इकाई पर आ गई

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 05, 2022 13:02 IST
ग्राहकों को बेचैन कर...- India TV Paisa
Photo:FILE

ग्राहकों को बेचैन कर रहा है कार की 'चाबी' का इंतजार, सेमीकंडक्टर की कमी से दिसंबर में 11% घटी सेल

Highlights

  • दिसंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है
  • खुदरा बिक्री पिछले महीने 10.91% गिरकर 2,44,639 इकाई पर आई
  • दिसंबर 2021 में 11,48,732 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई

नयी दिल्ली। भारतीय कार बाजार में अजीबोगरीब स्थिति बनी हुई है। एक ओर ग्राहकों के लिए अपनी सपनों की कार की चाबी हाथ में आने का इंतजार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, वहीं कार कंपनियां भी सेमीकंडक्टर के चलत कारों की घटती बिक्री से परेशान हैं। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दिसंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है। 

फाडा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी का संकट अब भी बना हुआ है। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 10.91 फीसदी गिरकर 2,44,639 इकाई पर आ गई जो दिसंबर 2020 में 2,74,605 इकाई थी। फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर के महीने में आमतौर पर अधिक बिक्री होती है क्योंकि विनिर्माता वर्ष बदलने के मद्देनजर वाहनों की बिक्री के लिए काफी छूट देते हैं। 

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और खुदरा बिक्री निराशाजनक रही। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में बुकिंग के बावजूद बिक्री कम रही। पिछले महीने दो पहिया वाहनों की बिक्री भी कम रही। दिसंबर 2021 में 11,48,732 वाहनों की बिक्री हुई जो दिसंबर 2020 में हुई कुल 14,33,334 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 19.86 फीसदी कम है। 

हालांकि दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 13.72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने कुल 58,847 वाहन बिके जबकि दिसंबर 2020 में 51,749 वाहन बिके थे। पिछले महीने विभिन्न प्रकार के कुल 15,58,756 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई जो दिसंबर 2020 में बिके 18,56,869 वाहनों के मुकाबले 16.05 फीसदी कम है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement