Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Festival Offers 2023: त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बरस रहे ऑफर, Ola और Ather पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Festival Offers 2023: त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बरस रहे ऑफर, Ola और Ather पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Electric Scooter Exchange Offer 2023: त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की ओर से कई सारे आकर्षक ऑफर पेश किए जा रहे हैं। इनमें ग्राहकों को कई बेनिफिट जैसे एक्सचेंज आदि कंपनियां ऑफर कर रही हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Oct 21, 2023 13:03 IST, Updated : Oct 21, 2023 13:03 IST
Ather and Ola Discount offers - India TV Paisa
Photo:FILE Ather and Ola Discount offers

Electric Scooter Exchange Offer 2023: नवरात्रि और दशहरा पर वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस मौके को भुनाने के लिए कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने काफी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स निकाले हुए हैं। इसकी मदद से आप फेस्टिव सीजन में वाहन खरीदने पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं। 

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) 

ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को नया ईवी स्कूटर खरीदने पर सभी मॉड्ल्स पर 24,300 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में S1X, S1Air और S1Pro स्कूटर शामिल हैं। ग्राहक द्वारा नया ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro offer) खरीदने पर कंपनी 7000 रुपये के मूल्य की पांच वर्ष की बैटरी वारंटी ऑफर कर रही है। वहीं, Ola S1 Air की एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। 

अगर कोई ग्राहक अपने पुराने पेट्रोल वाहन को ओला इलेक्ट्रिक के साथ एक्सचेंज (Ola exchange offer price) करता है तो उसे 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा। फ्लेक्सीबल ईएमआई ऑफर के लिए कंपनी ने कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों के साथ साझेदारी की है। साथ कंपनी जीरो डाउन पेमेंट पर भी वाहन ऑफर कर रही है।

कंपनी ने रेफरल कैशबैक भी शुरू किया है, जिसमें रेफरी को 1,000 रुपये का कैशबैक और रेफरर को फ्री ओला केयर+ के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

एथर एनर्जी (Ather Energy)

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने ईवी मॉडल्स 450S, 450X 2.9kWh and 450X 3.7kWh पर फेस्टिव ऑफर पेश किए हैं। कंपनी अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S पर 5,000 रुपये का फ्लैट फेस्टिव बेनिफिट ऑफर दे रही है। इसके साथ ही यह 1,500 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और ग्राहक द्वारा पुराना स्कूटर पर एक्सचेंज पर  40,000 रुपये तक का बोनस दिया जा रहा है। सभी लाभों को मिलाकर एथर 450S 86,050 रुपये 

की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

मिड-रेंज 450X 2.9 kWh 1,500 रुपये की कॉर्पोरेट डील और 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। सभी छूटों को एक साथ जोड़ने के बाद 450X की कीमत 101,050 रुपये है। सबसे अधिक कीमत वाले 450X 3.7 kWh भी 450X 2.9 kWh की समान डील ऑफर करता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 110,249 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement