Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. करोड़ों किसानों के लिए गुड न्यूज, मिला नए साल का तोहफा, बिना कुछ गिरवी रखे ले सकेंगे 2 लाख का लोन

Kisan Credit Card : करोड़ों किसानों के लिए गुड न्यूज, मिला नए साल का तोहफा, बिना कुछ गिरवी रखे ले सकेंगे 2 लाख का लोन

Kisan Credit Card : आरबीआई ने किसानों के लिए गारंटी फ्री लोन की सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। यानी अब किसान बिना कुछ गिरवी रखे 2 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 14, 2024 04:00 pm IST, Updated : Dec 18, 2024 10:28 am IST
किसानों की खबर- India TV Paisa
Photo:FILE किसानों की खबर

Kisan Credit Card : देश के करोड़ों किसानों के लिए गुड न्यूज है। आरबीआई ने किसानों को नए साल का तोहफा दिया है। अब किसान बिना गारंटी के अधिक रकम का लोन ले सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक जनवरी, 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी के कर्ज की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। यह कदम खेती की बढ़ती लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों की सहायता करने के लिए उठाया गया है। नए निर्देश में देशभर के बैंकों से प्रत्येक उधारकर्ता के लिए दो लाख रुपये तक के कृषि और संबद्ध गतिविधि ऋण के लिए जमानत और मार्जिन आवश्यकताओं को माफ करने को कहा गया है।

करोड़ों किसानों को होगा फायदा

कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला बढ़ती लागत और किसानों के लिए ऋण पहुंच में सुधार के लिए लिया गया है। बयान में कहा गया, ''इस उपाय से 86 फीसदी से अधिक छोटे और सीमांत भूमिधारक किसानों को काफी लाभ होगा।'' बैंकों को दिशानिर्देशों को तेजी से लागू करने और नए ऋण प्रावधानों के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण तक आसान पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है और यह सरकार की संशोधित ब्याज सहायता योजना का पूरक होगा। इस योजना के तहत सरकार चार प्रतिशत प्रभावी ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक का ऋण देती है।

2 लाख रुपये का गारंटी फ्री लोन

आरबीआई के इस फैसले के बाद अब बिना कुछ गिरवी रखे 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। लोन की यह बढ़ी हुई लिमिट 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इससे अब किसान आसानी से अपनी खेती से जुड़ी लागत को पूरा कर सकेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता भी देती है। यह रकम 2 हजार रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement