Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने भारतीय बाजार में लॉन्च की दमदार मोटरसाइकल CBR 650R, जानिए कीमत और खास स्पेसिफिकेशंस

रफ्तार के शौकीनों के लिए आ गई होंडा CBR 650R, जानिए कीमत और खास स्पेसिफिकेशंस

यह बाइक 649cc, DOHC 16-वाल्व इंजन से लैस है। यह 64 kw @ 12,000rpm की पावर और 57.5 Nm का अधिकतम टॉर्क 8,500 rpm पर देती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 25, 2022 18:57 IST
honda CBR - India TV Paisa
Photo:HONDA

Honda CBR 650R 

Highlights

  • होंडा ने अपनी मोटरसाइकल सीबीआर 650आर का नया संस्करण पेश किया
  • गुरुग्राम में सीबीआर 650आर की शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है
  • सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये

नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी मोटरसाइकल सीबीआर 650आर का नया संस्करण पेश किया है। गुरुग्राम में इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है। एचएमएसआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है। 

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘सीबीआर 650आर का शक्तिशाली इंजन ‘एड्रेनालाईन रश और आरआर मशीनों’ के स्पोर्टी प्रदर्शन को दर्शाता है। नयी सीबीआर 650आर के साथ ग्राहक मध्यम वजन वाली मोटरसाइकिल पर असली रोमांच का आनंद ले सकते हैं।’’ 

Honda CBR 650R
Image Source : HONDA
Honda CBR 650R 

यहां शुरू हुई बुकिंग

कंपनी ने सीबीआर 650आर के लिए गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) के अपने डीलरशिप केंद्रों पर बुकिंग शुरू कर दी है।

डिजाइन और स्टाइलिंग

यह बाइक कंफर्ट और शानदार लुक्स का एक बेजोड़ संगम है। 2022 CBR650R नए ऑरेंज हाइलाइट्स (मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर के साथ) और नए स्पोर्टी ग्राफिक्स (ग्रैंड प्रिक्स रेड कलर के साथ) के साथ पेश ​की गई है। नई ऊपरी और निचली फेयरिंग में पतली रेखाओं के साथ यह और भी खूबसूरत लग रही है।

पावर और पर्फोर्मेंस 

यह बाइक 649cc, DOHC 16-वाल्व इंजन से लैस है। यह 64 kw @ 12,000rpm की पावर और 57.5 Nm का अधिकतम टॉर्क 8,500 rpm पर देती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement