Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda Elevate SUV इतने लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को मिलेगी कड़ी टक्कर

Honda Elevate SUV इतने लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को मिलेगी कड़ी टक्कर

यह मॉडल हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हैराइडर जैसी अन्य कार को कड़ी टक्कर देगी।

Published : September 04, 2023 14:52 IST
होंडा एलिवेट- India TV Paisa
Photo:PTI होंडा एलिवेट

होंडा ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी होंडा एलिवेट को लॉन्च कर दी है। यह एसयूवी 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। वहीं, ZX CVT की कीमत 15.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यह एसयूवी एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी। होंडा एलिवेट एसयूवी में आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, एक ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर, एक सिंगल-पेन सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलेगा। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच फिनिश दी गई है। यह एसयूवी वायरलेस कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगी। 

2030 तक भारत में पांच एसयूवी लाने की तैयारी

वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) पेश करने की योजना बनाई है। वह तेजी से विकसित होते इस खंड में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है। जापान की कंपनी होंडा मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ने सोमवार को कहा कि नई कार ‘एलिवेट’ के साथ कंपनी ने मध्यम आकार से एसयूवी खंड में प्रवेश किया, जिसकी कीमत 10.99-15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को मिलेगी कड़ी टक्कर 

यह मॉडल हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हैराइडर जैसी अन्य कार को प्रतिस्पर्धा देगा। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमारा मकसद अब एसयूवी खंड पर है। एलिवेट से शुरुआत करते हुए हम 2030 तक पांच एसयूवी लाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए एसयूवी खंड में रहना बहुत महत्वपूर्ण है, जो बिक्री के मामले में अग्रणी बन गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement