Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने 100 सीसी में लॉन्च की नई शाईन, कीमत इतनी कम की जानकार चौंक जाएंगे आप

होंडा ने 100 सीसी में लॉन्च की नई शाईन, कीमत इतनी कम की जानकार चौंक जाएंगे आप

शाईन 100 पर कंपनी 6-साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल ऑप्शनल वारंटी) दे रही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 15, 2023 12:53 IST, Updated : Mar 15, 2023 12:54 IST
नई शाईन 100- India TV Paisa
Photo:HONDA नई शाईन 100

होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकल नई शाईन 100 को लॉन्च की है। नई शाईन 100, 5 कलर्स (ब्लैक विद रैड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स) में उपलब्ध होगी। अगर कीमत की बात करें तो नई शाईन 100 की एक्स-शोरूम, मुंबई में कीमत 64,900 रुपये है। नई शाईन 100 को 12 पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ विकसित किया गया है, जो पहले से भी अधिक सेफ्टी प्रदान हैं। शाईन 100 पर कंपनी 6-साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल ऑप्शनल वारंटी) दे रही है। 

नई शाईन 100 सीसी की प्रमुख खासियत 

  • शाईन 100 पूरी तरह से नए 100 सीसी ओबीडी2 कम्प्लायन्ट PGM-FI इंजन के साथ आती है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से युक्त है। यह स्मूद इको-फ्रैंडली इंजन प्रभावी कम्बशन को अधिकतम एवं फ्रिक्शन को न्यूनतम कर एनर्जी आउटपुट को संतुलित करता है।
  • नई शाईन में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है जो लगातार एक समान पावर आउटपुट, उच्च ईंधन दक्षता और कम एमिशन को सुनिश्चित करता है। 
  • साॅलेनाईड वाॅल्व ऑटोमैटिक चोक सिस्टम किसी भी समय इंजन को एक ही बार में स्टार्ट करने में मदद करता है।
  • लम्बी और आरामदायक सीट (677एमएम) राइडर और पीछे सवारी करने वाले को पर्याप्त स्पेस देती है, जिससे लम्बी दूरी की राईड भी बेहद आरामदायक हो जाती है। 
  • राइडिंग पाॅजिशन को भी इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि परिवार के साथ राइड करना और लोड ले जाना आसान हो जाए। 
  • लाईटवेट ड्यूरेबल स्टील फ्रेम नई शाईन के कुल वज़न को कम बनाता है। यह साॅफ्ट स्टीयरिंग और शानदार स्पीड देने में भी मदद करता है। इसमें आपको व्हीलबेस (1245 एमएम) और उंचा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स (168एमएम) मिलता है जो ज्यादा स्पीड एवं मुश्किल सड़कों पर कम्फर्टेबल राइड का मजा देता है। 
  • नई शाईन 100 का आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक एलाॅय व्हील्स, प्रेक्टिकल एलुमिनियम ग्रेब रेल, बोल्ड टेल लैम्प और स्लीक डिस्टिंग्विश्ड मफलर मोटरसाइकल को स्टाइलिश बनाते हैं। 

    नई शाईन 100

    Image Source : HONDA
    नई शाईन 100

उपभोक्तााअें की संतुष्टि हमारी सफलता 

नई शाईन 100 का लाॅन्च करते हुए आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, शाईन इस श्रेणी में सबसे लोकप्रिय एवं भरोसेमंद मोटरसाइकल ब्राण्ड है। आज हमने होंडा की नई शाईन 100 को लॉन्च किया है। नई शाईन 100 के लाॅन्च के साथ हम अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों एवं महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर तत्पर हैं और इस यात्रा के हर कदम पर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement