Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पीले रंग की ही क्यों होती है JCB मशीन? कारण जानकर आपको भी होगी हैरानी

पीले रंग की ही क्यों होती है JCB मशीन? कारण जानकर आपको भी होगी हैरानी

जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन के काम में होता है। जेसीबी मशीन का रंग पीला होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी इसका रंग सफेद और नीला हुआ करता था। आइए जानते हैं कि जेसीबी के पीले रंग होने का क्या कारण है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 22, 2022 15:58 IST, Updated : Dec 22, 2022 15:58 IST
JCB machine- India TV Paisa
Photo:FILE JCB machine

जेसीबी मशीन से खुदाई जहां भी होती है लोगों का ध्यान उधर चला ही जाता है। ये मशीन दोनों तरफ से ऑपरेट की जाती है। इंडिया में कंस्ट्रक्शन के काम के लिए सबसे अधिक जेसीबी मशीन का ही यूज किया जाता है। सड़क का निर्माण हो या घर तोड़ना हो, हर जगह जेसीबी का इस्तेमाल होता है, लेकिन आपने कभी सोचा है कि जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों है।

JCB का रंग पीला होने के ये कारण हो सकते हैं 

पहले जेसीबी का रंग लाल और सफेद हुआ करता था, लेकिन कुछ समय बाद इसका रंग बदलकर पीला कर दिया गया है। इसका ये कारण है कि जब कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चलता था तब मशीन दूर से नजर नहीं देती थी। इसके बाद कंपनी ने डिसाइड किया कि इसका रंग बदल कर पीला कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पीला रंग दूर से नजर आ जाता है। इससे लोगों को दूर से दिख जाता था कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।

यही कारण है जेसीबी मशीन के पीले रंग के होने का। अब आपको बताते हैं कि जेसीबी का नाम क्या है।

JCB का रियल नाम क्या है-

जेसीबी एक कंपनी है जो बैकहो लोडर नाम की मशीन बनाती है जिसे हमारे देश में जेसीबी मशीन के नाम से जाना जाता है। जेसीबी कंपनी में कई तरह के ऐसे मशीन आते हैं जिनमें बैकहो लोडर, कॉम्पैक्टर, एक्सकेवेटर, मिनी एक्सकेवेटर, स्किड स्टीर लोडर शामिल है।

JCB Backhoe Loader ऐसे करता है काम-

ये मशीन आगे और पीछे दोनों तरफ से काम करती है। जेसीबी बैकहो लोडर को चलाने के लिए स्टीयरिंग की बजाय लीवर्स से हैंडल करते हैं। मशीन में ड्राइवर सीट में एक साइड स्टीयरिंग लगी होती है वहीं दूसरी साइड में क्रेन की साइड लीवर लगा होता है।

जेसीबी मशीन में लोडर लगा होता है जिसका इस्तेमाल मिट्टी, मलबा और अन्य चीजें उठाने में होता है।

इस साल में आई थी JCB बैकहो लोडर

जेसीबी ने साल 1953 में बैकहो लोडर बनाया था जिसका रंग नीला और लाल था। कंपनी ने साल 1945 के बाद नई मशीन बनाने के साथ साथ इनोवेशन भी किया और मशीन को पीले रंग में लेकर आए। जेसीबी कंपनी के साथ साथ अन्य कंपनियां भी पीले रंग की कंस्ट्रक्शन मशीन बना रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement