Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti का बड़ा ऐलान, गाड़ियों के बाद अब बनाएगी इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर, सस्ते में कर पाएंगे यात्रा

Maruti का बड़ा ऐलान, गाड़ियों के बाद अब बनाएगी इलेक्ट्रिक हेलिकॉप्टर, सस्ते में कर पाएंगे यात्रा

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर को स्काईड्राइव नाम दिया जाएगा। मोटर और रोटर्स की 12 इकाइयों से सुसज्जित, इसके जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में प्रदर्शित होने की उम्मीद है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 12, 2024 10:36 IST, Updated : Feb 12, 2024 10:36 IST
हवाई टैक्सियां- India TV Paisa
Photo:FILE हवाई टैक्सियां

ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ा ऐलान किया है। अब कंपनी गाड़ियों के साथ हवाई सफर में एंट्री मारने जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति अपनी जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर इलेट्रिक हेलिकॉप्टर का निर्माण करेगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अुनसार, मारुति द्वारा डेवलप किए जाने वाला इलेक्ट्रिक एयर हेलिकॉप्टर ड्रोन से बड़े लेकिन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे, जिनमें पायलट सहित कम से कम तीन यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। 

ये हवाई टैक्सियां लाएंगी परिवहन में क्रांति 

मारुति के इस कदम का उद्देश्य भारत में विस्तार करने से पहले शुरुआत में जापान और अमेरिका के बाजार में एंट्री करने की है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर टैक्सियां ही परिवहन का नए लेवल पर ले जाएंगी। अभी जिस तरह से  उबर और ओला कारों की तरह, ये हवाई टैक्सियां परिवहन में क्रांति ला सकती हैं। मारुति न केवल बिक्री के लिए भारतीय बाजार तलाशने पर फोकस कर रही है, बल्कि विनिर्माण लागत कम करने के लिए भारत में विनिर्माण पर भी विचार कर रही है।

स्काईड्राइव नाम दिया जाएगा

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर को स्काईड्राइव नाम दिया जाएगा। मोटर और रोटर्स की 12 इकाइयों से सुसज्जित, इसके जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। प्रारंभिक बिक्री का ध्यान जापान और अमेरिका पर होगा, लेकिन मारुति की योजना अंततः 'मेक इन इंडिया' पहल के माध्यम से इस तकनीक को भारत में लाने की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1.4 टन के टेक-ऑफ वजन के साथ, एयर कॉप्टर एक पारंपरिक हेलीकॉप्टर के वजन का लगभग आधा होगा। अपने कम वजन के कारण, यह उड़ान भरने और उतरने के लिए इमारत की छतों का उपयोग कर सकता है। इससे आम लोगों को भी स्काईड्राइव का सपना आसानी से पूरा होगा। कम लागत होने के कारण फेयर कॉस्ट कम रहने की उम्मीद है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement