Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Expo 2023: लॉन्च से पहले ही देखिये मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Auto Expo 2023: लॉन्च से पहले ही देखिये मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Auto Expo 2023 में अपनी बहुप्र​तीक्षित कार Jimny को लॉन्च करने जा रही है। मारुति इससे पहले Auto Expo 2020 में अपनी इस खूबसूरत Jimny को पेश कर चुकी है। बता दें कि मारुति बीते दो साल से सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए Jimny का भारत में निर्माण कर रही है। अब ये कार भारत में धूम मचाने की तैयारी में है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 03, 2023 13:41 IST, Updated : Jan 03, 2023 13:41 IST
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स- India TV Paisa
Photo:SUZUKI मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Auto Expo 2023 में हर बार की तरह इस साल भी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki धमाका करने जा रही है। देश के एसयूवी बाजार में पिछड़ रही मारुति सुजुकी इस बार Auto Expo 2023 में अपनी बहुप्र​तीक्षित कार Jimny को लॉन्च करने जा रही है। मारुति इससे पहले Auto Expo 2020 में अपनी इस खूबसूरत Jimny को पेश कर चुकी है। बता दें कि मारुति बीते दो साल से सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए Jimny का भारत में निर्माण कर रही है। अब ये कार भारत में धूम मचाने की तैयारी में है। 

मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Image Source : FILE
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

किन कारों से होगा मुकाबला 

Maruti Suzuki की ​Jimny देश के एसयूवी सेगमेंट में मारुति की नई पहल होगी। मारुति फिलहाल ग्रांड विटारा और विटारा ब्रेजा के साथ इस बाजार में मौजूद है। वहीं एमयूवी सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल6 मौजूद हैं। भारतीय बाजार में इस कार के मुकाबले में अन्य कारों को देखा जाए तो यह महिंद्रा की बोलेरो और थार, टाटा की नेक्सन, किआ की सोनेट से हो सकता है। 

मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Image Source : SUZUKI
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

कितनी होगी कीमत 

मारुति ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन उद्योग के जानकारों की मानें तो मारुति करीब 10 लाख की रेंज में जिम्नी को लॉन्च कर सकती है। लेकिन यदि मारुति इससे कम रेंज में भी इसे पेश करती है तो वास्तव में बाजार में हलचल मचाने वाली होगी। 2020 में हुए Auto Expo में मारुति सुजुकी ने जिम्नी की पहली झलक दिखाई गई थी। माना जा रहा है कि कंपनी इसके 5-डोर एक्सपोर्ट मॉडल में ही कुछ बदलाव कर इसे भारत में उतार सकती है। 

मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Image Source : SUZUKI
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

5-Door डिजाइन के साथ आएगी Jimny? 

भारत में लॉन्च होने वाली मारुति Jimny की कुछ लीक तस्वीरें बीते साल भर से सोशल मीडिया में काफी जगह बना रही हैं। कुछ तस्वीरें 3डोर जिम्नी की भी आई थीं। लेकिन उम्मीद है कि जिम्नी 5डोर विकल्प के साथ आ सकती है। इसके पिछले दरवाजे पर स्टेपनी व्हील लगा दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Jimny की लंबाई- 3,850mm, चौड़ाई- 1645mm और ऊंचाई- 1730mm होगी। SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm का होगा। 5 डोर विकल्प होने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी अंदर से काफी बड़ी होगी, और आरामदायक होगी। 

मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Image Source : SUZUKI
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

मिलेंगे कई हाई एंड फीचर्स 

मारुति सुजुकी जिम्नी में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कई ऐसे फीचर्स भी होंगे जो इस सेगमेंट की दूसरी कारों में आसानी से मिल जाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नई जिम्नी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगी। 

मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Image Source : SUZUKI
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

इंजन 

मारुति ने अभी इसके तकनीकी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। ये खुलासा लॉन्च के दौरान ही किया जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर का K15B पेट्रोल इंजन मिल सकता है। फिलहाल यह इंजन सेडान कार Ciaz में मिलता है। यह इंजन 102bhp और 130Nm टार्क जनरेट करेगा। इंजन को सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक हो सकते हैं। 

मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Image Source : SUZUKI
मारुति Jimny की खूबसूरत तस्वीरें, जानिए कीमत और फीचर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement