Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. New TVS Radeon लॉन्च: 60 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

New TVS Radeon लॉन्च: 60 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

TVS Radeon का स्पोर्टी डिजाइन और इसमें लगा प्रीमियम क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर और फ्रंट डिस्क ब्रेक इसे उक परफेक्ट बाइक बनाता है।

Written By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 30, 2022 16:28 IST, Updated : Jun 30, 2022 16:28 IST
New TVS Radeon - India TV Paisa
Photo:NEW TVS RADEON

New TVS Radeon 

TVS  मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में New TVS Radeon लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने TVS Radeon 110 ES MAG BSVI  मॉडल की कीमत 59,925 रुपये कीमत रखी है, जबकि DIGI ड्रम डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 71,966 रुपये है। यानी अपने सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक में  रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) दिया है जिसके जरिये आप सफर के दौरन माइलेज को ट्रैक कर पाएंगे। Radeon मोटरसाइकिल में 109.7cc ड्यूरा-लाइफ इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000 rpm पर 8.4 PS की शक्ति और 5,000 rpm पर 8.7 Nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक के पेट्रोल टंकी 10 लीटर की है।

New TVS Radeon 

Image Source : NEW TVS RADEON
New TVS Radeon 

प्रमुख नए बदलाव

• रिवर्स एलसीडी क्लस्टर और रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर
• टीवीएस इंटेलिगो-डिलीवरी क्लास लीडिंग माइलेज और राइड एक्सपीरियंस
• प्रीमियम क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और मजबूत पैड डिजाइन
• यूएसबी चार्जिंग
• सेगमेंट में सबसे लंबी सीट 

चार मॉडल में उपलब्ध यह बाइक 

New  TVS Radeon 4 अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें बेस एडिशन, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन ड्रम, रिवर्स LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन ड्रम और ISG/ISS, और एक में LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन डिस्क वेरिएंट शामिल है। TVS Radeon का स्पोर्टी डिजाइन और इसमें लगा प्रीमियम क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर और फ्रंट डिस्क ब्रेक इसे उक परफेक्ट बाइक बनाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement