Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors ने काजीरंगा एडिशन के साथ लॉन्च की ये 4 मजबूत कारें, खूबसूरत बदलावों के साथ ये रही कीमत

काजीरंगा एडिशन में अब टाटा मोटर्स की SUV, जानिए क्या है खास

ये सभी कारें लाइट ग्रीन कलर में पेश की गई हैं। जो देखते में काफी खूबसूरत दिख रहा है। इन कारों की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 23, 2022 16:30 IST
Tata Motors - India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

Tata Motors 

Highlights

  • कॉम्पैक्ट SUV पंच, SUV नेक्सॉन, प्रीमियम SUV हैरियर और 7 सीटर SUV सफारी के काजीरंगा ​एडिशन
  • काजीरंगा एडिशन टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर केवल उनके टॉप ट्रिम्स में उपलब्ध
  • सभी कारें ग्रासलैंड बेज एक्सटीरियर बॉडी कलर के साथ पियानो ब्लैक फिनिश में डुअल टोन रूफ के साथ

Kaziranga Edition: एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी 4 कारों को  काजीरंगा एडिशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार इन कारों को जंगली गेंडों के लिए प्रसिद्ध असम के काजीरंगा के जंगलों से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। काजीरंगा ​एडिशन में कंपनी ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच, एसयूवी नेक्सॉन, प्रीमियम एसयूवी हैरियर और 7 सीटर एसयूवी सफारी को पेश किया है। 

ये सभी कारें लाइट ग्रीन कलर में पेश की गई हैं। जो देखते में काफी खूबसूरत दिख रहा है। इन कारों की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। बता दें कि काजीरंगा एडिशन टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर केवल उनके टॉप ट्रिम्स में उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, राजन अंबा, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने कहा, “दुनिया भर में ग्राहकों का रुझान एसयूवी की ओर है और भारत में भी यही बदलाव दिखाई दे रहा है। टाटा मोटर्स कड़े कंपटीशन के बीच देश की नंबर 1 एसयूवी ब्रांड के रूप में उभरी है। इस सफलता का जश्न मनाते हुए हम देश की समृद्ध जैव विविधता से प्रेरित एसयूवी के काजीरंगा एडिशन को पेश कर रहे हैं। काजीरंगा-द ग्रेट इंडियन वन हॉर्नेड राइनो के प्रतीक के साथ, यह रेंज हमारी सच्ची एसयूवी के "गो-एनीवेयर" डीएनए को मजबूत करती है। ”

मॉडल कीमत (INR में, एक्स-शोरूम दिल्ली)
पंच 8,58,900
नेक्सन (पेट्रोल) 11,78,900
नेक्सन (डीजल) 13,08,900
हैरियर 20,40,900
सफारी (7एस) 20,99,900

काजीरंगा रेंज की विशेषता:

इस नई रेंज की सभी कारें ग्रासलैंड बेज एक्सटीरियर बॉडी कलर के साथ पियानो ब्लैक फिनिश में डुअल टोन रूफ के साथ आते हैं। अर्थी बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ट्रॉपिकल वुड डैशबोर्ड के साथ-साथ इंटीरियर में कई अर्थी बेज रंग के इंसर्ट कारों को और भी दमदार बनाते हैं। इसके अलावा, सामने के हेडरेस्ट पर एक दूसरे का सामना करने वाले दो गैंडों की तस्वीरें(सफारी में दूसरी पंक्ति में भी) दिखाई देंगी। फ्रंट फेंडर पर एक नया सैटिन ब्लैक राइनो मैस्कॉट भी मिलेगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement