Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फैमिली को घूमाने के लिए ये हैं 5 सबसे सस्ती 7 सीटर कारें, जानें कीमत और खूबियां

फैमिली को घूमाने के लिए ये हैं 5 सबसे सस्ती 7 सीटर कारें, जानें कीमत और खूबियां

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत लगभग एक जैसी है, जो क्रमशः 9.95 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 08, 2024 13:32 IST, Updated : Jun 08, 2024 13:32 IST
Toyota Rumion- India TV Paisa
Photo:FILE टोयोटा रुमियन

देश में बहुत सारे लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं। इसके लिए वे 7 सीटर कार खरीदना पसंद करते हैं। 7 सीटर गाड़ी की मांग बनी रखने के कारण ही सभी कंपनियां इस सेगमेंट पर फोकस करती है। मारुति से लेकर रेनो तक के पोर्टफोलियो में 7 सीटर गाड़ी है। आज हम आपको भारत में बिकने वाली उन 6 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मांग सबसे अधिक है। 

रेनो ट्राइबर

कीमत: 6 लाख रुपये से 8.98 लाख (एक्स-शोरूम)

रेनो ट्राइबर आज देश में सबसे किफ़ायती सात-सीट वाली MPV है। चार वैरिएंट- RXE, RXL, RXT और RXZ में यह उपलब्ध है। 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस गाड़ी मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 71 bhp और 96 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रमुख फीचर दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप भी दिए गए हैं।

मारुति अर्टिगा / टोयोटा रुमियन

कीमत: 8.69 लाख रुपये से 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

7 सीटर गाड़ी में मारुति अर्टिगा का जलबा है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। इसी MPV का टोयोटा वर्ज़न भी है, जिसका नाम रुमियन है, जिसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। MPV के दोनों वर्ज़न में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 102 बीएचपी और 137 एनएम का पीक टॉर्क देता है। अर्टिगा में उपलब्ध CNG वैरिएंट 87 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है।

महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो नियो

कीमत: 9.95 लाख रुपये – 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत लगभग एक जैसी है, जो क्रमशः 9.95 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है। बोलेरो तीन मॉडल में उपलब्ध है: B4, B6 और B6(O), जबकि बोलेरो नियो चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें N4, N8, N10 और N10(O) शामिल हैं। हालांकि दोनों एसयूवी का टॉप बहुत अलग है, लेकिन अंदर से दोनों एसयूवी बहुत समान हैं। दोनों एसयूवी में एक ही 1.5-लीटर डीजल इंजन है जिसे विशेष रूप से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 99 बीएचपी और 260 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

किआ कैरेंस

कीमत: 10.52 लाख रुपये से  19.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

किआ कैरेंस को प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी, लग्जरी (O), लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन सहित 10 व्यापक ट्रिम में पेश करती है। कोरियाई कार निर्माता इंजन और ट्रांसमिशन के ढेरों विकल्प प्रदान करता है। इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल मिल शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल, सात-स्पीड DCT और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं।

सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस

कीमत: 11.96 लाख रुपये से 14.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

सी3 एयरक्रॉस के सात-सीट वेरिएंट की कीमत 11.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह दो बड़े वेरिएंट- प्लस और मैक्स में उपलब्ध है। सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जुड़ा है। यह इंजन 109 बीएचपी और 190 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement