Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Xiaomi EV: मोबाइल कंपनी Xiaomi अब लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए पूरी डिटेल

Xiaomi EV: मोबाइल कंपनी Xiaomi अब लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए पूरी डिटेल

Xiaomi बीते साल मार्च से अपने इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। शाओमी इस परियोजना में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और इसके बाद वह अगले 10 सालों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 20, 2022 18:02 IST
Xiaomi- India TV Paisa
Photo:FILE Xiaomi

Xiaomi EV: चीनी की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi स्‍मार्टफोन, गैजेट्स, एयर प्‍यूरिफायर जैसे प्रोडक्‍ट के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में कदम रखने जा रही है। Xiaomi जल्‍द ही इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही हैं। खबर है कि Xiaomi अगस्त में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के प्रोटोटाइप को दुनिया के सामने पेश कर सकती है। खबर यह भी है कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रॉडक्शन 2024 में शुरू कर दिया जाएगा। 

टेक्नोलॉजी से जुड़ी मैगजीन सिना टेक के मुताबिक Xiaomi कंपनी का यह वाहन  इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस व्हीकल की खूबियों से लैस होगा। इससे पहले गूगल, एप्पल जैसी कंपनियां भी ऑटोनॉमस व्हीकल पर काम कर रही हैं। 

Xiaomi बीते साल मार्च से अपने इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। शाओमी इस परियोजना में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और इसके बाद वह अगले 10 सालों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। चीन की सरकार की ओर से Xiaomi को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उतरने की अनुमति भी मिल चुकी है। टीजर में गाड़ी के पहियों के निशान दिखाए गए हैं। Xiaomi इलेक्ट्रिक कारें नई बनाई गई कंपनी Xiaomi Auto Co Ltd. कंपनी के जरिए लॉन्च होंगी।

बड़े पैमाने पर होगा उत्पादन 

Xiaomi एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने वाला है। टेक दिग्गज टर्निंग ऑटोमेकर ने दावा किया कि इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में हर साल करीब 3 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जा सकेंगे। Xiaomi के पहले EV को शंघाई HVST ऑटोमोबाइल ने डिजाइन ने किया था। जो WM मोटर मावेन कॉन्सेप्ट के पीछे की कंपनी है।

लॉन्च कर चुकी है इलेक्ट्रिक साइकिल 

इससे पहले Xiaomi एक इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर चुकी है। जिसे क्यूआईसाइकिल का नाम दिया गया। इस साइकिल को 2999 युआन (लगभग 30,699 रुपए) में लॉन्च किया गया था। कार्बन फाइबर से बनाई गई इस साइकिल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो इसे चलाएगा। इसके अलावा राइडर के पैडलिंग में मदद करने के लिए 250 वॉट 36वी का मोटर लगाया गया है। फुल चार्ज करने पर इस साइकिल को 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement