Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2nd Advance Estimate 2019-20: गेहूं, चावल और तिलहन की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान

2nd Advance Estimate 2019-20: गेहूं, चावल और तिलहन की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान

देश में इस साल गेहूं और चावल सहित कुल खाद्यान्न की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान लगाया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 18, 2020 17:36 IST
2nd Advance Estimate 2019-20 - India TV Paisa

2nd Advance Estimate 2019-20 

नई दिल्ली। देश में इस साल गेहूं और चावल सहित कुल खाद्यान्न की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान लगाया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी फसल वर्ष 2019-20 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में कुल 29.19 करोड़ टन खाद्यान्न पैदा होने का अनुमान है जो एक रिकॉर्ड होगा। देश में कभी भी खाद्यान्न उत्पदान इस स्तर तक नहीं पहुंचा है, फसल वर्ष 2018-19 के दौरान देश में खाद्यान्न उत्पादन 28.52 करोड़ टन हुआ था जो अबतक का रिकॉर्ड है।

गेहूं चावल की रिकॉर्ड उपज

खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान गेहूं और चावल का है और इन दोनो ही फसलों की इस साल रिकॉर्ड पैदावार हुई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक फसल वर्ष 2019-20 के दौरान देश में गेहूं उत्पादन 10.62 करोड़ टन अनुमानित है जो गेहूं की उपज का नया रिकॉर्ड होगा,  पिछले साल देश में 10.36 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था जो अबतक का रिकॉर्ड था। चावल की बात करें तो इस साल देश में कुल 11.74 करोड़ टन चावल पैदा होने का अनुमान है जो चावल की उपज का नया रिकॉर्ड होगा, पिछले साल देश में 11.65 करोड़ टन चावल पैदा हुआ है जो अबतक का रिकॉर्ड है।

चने की पैदावार भी अधिक

दलहन की बात करें तो उनकी भी उपज अच्छी रहने का अनुमान है, खासकर चने की पैदावार रिकॉर्ड स्तर के करीब अनुमानित है, इस साल देश में चने की उपज 112.2 लाख टन अनुमानित है जबकि पिछले साल 99.4 लाख टन चने की फसल हुई थी, 2017-18 में 113.8 लाख टन चना पैदा हुआ है जो अबतक का रिकॉर्ड है। देश में इस साल कुल दलहन उत्पादन 230.2 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है।

तिलहन की रिकॉर्ड उपज

खाद्यान्न के अलावा इस साल देश में तिलहन की भी रिकॉर्ड उपज का अनुमान लगाया गया है, कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस साल देश में कुल तिलहन उत्पादन 341.88 लाख टन होने का अनुमान है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा, पिछले साल देश में 315.22 लाख टन तिलहन पैदा हुआ था। इस साल देश में 91.13 लाख टन सरसों, 136.28 लाख टन सोयाबीन और 82.44 लाख टन मूंगफली पैदा होने का अनुमान लगाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement