Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ACC का सितंबर तिमाही में मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये

ACC का सितंबर तिमाही में मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। तिमाही के दौरान उसकी ऑपरेटिंग आय 3,537 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की परिचालन आय 3,528 करोड़ रुपये थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 19, 2020 22:49 IST
सितंबर तिमाही में...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

सितंबर तिमाही में मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में 20.25 प्रतिशत बढ़कर 363.85 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर की अवधि होता है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी ऑपरेटिंग आय 3,537 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की परिचालन आय 3,528 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3.05 प्रतिशत घटकर 3,043 करोड़ रुपये रहा। खर्च में गिरावट से प्रॉफिट में बढ़त दर्ज हुई। पिछले साल की इसी अवधि कंपनी का कुल खर्च 3,139  करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर बालाकृष्णन ने कहा कि कंपनी की बिक्री और सीमेंट की मात्रा पिछले साल के स्तर पर वापस लौटी है। कार्यक्षमता और कंपनी के द्वारा लागत घटाने के प्रयासों ने तिमाही के दौरान प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने में मदद की है। कंपनी की बिक्री मात्रा के हिसाब से 0.77 प्रतिशत बढ़कर 64.9 लाख टन रही। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 64.4 लाख टन थी।

सीमेंट कारोबार से कंपनी की आय तिमाही के दौरान 4.31 फीसदी की बढ़त के साथ 3373 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 3233 करोड़ रुपये थी। वहीं रेडी मिक्स कंक्रीट सेग्मेंट से आय 41.29 फीसदी की गिरावट के साथ 197 करोड़ रुपये के स्तर पर रही। पिछले साल की इसी तिमाही में सेग्मेंट से आय 335 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अनुमान दिया है कि सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर जोर दिए जाने सीमेंट की मांग में तेज बढ़त का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement