Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vodafone Idea पर आंतरिक गणना के आधार पर है 21,533 करोड़ रुपए का AGR बकाया, ग्रुप CEO आए भारत

Vodafone Idea पर आंतरिक गणना के आधार पर है 21,533 करोड़ रुपए का AGR बकाया, ग्रुप CEO आए भारत

उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर अंतिम सुनवाई होनी है और उससे पहले निक रीड के इस भारत दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 06, 2020 15:24 IST
AGR liabilities at Rs 21,533 cr as per self assessment, says Vodafone Idea- India TV Paisa

AGR liabilities at Rs 21,533 cr as per self assessment, says Vodafone Idea

नई दिल्‍ली। वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्‍व-आंतरिक आकलन के आधार पर उसके ऊपर केवल 21,533 करोड़ रुपए का सांविधिक समायोजित सकल राजस्‍व (एजीआर) बकाया है। कंपनी ने बताया कि उसने बकाये की स्‍वआकलन गणना रिपोर्ट दूरसंचार विभाग को सौंप दी है। सरकार के अनुमान के मुताबिक वोडाफोन आइडिया पर 53,000 करोड़ रुपए से अधिक का एजीआर बकाया है, इस लिहाज से कंपनी का यह बयान महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। कंपनी ने अभी तक दो किस्‍तों में सरकार को 3,500 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

वोडाफोन आइडिया द्वारा गणना की गई एजीआर की देनदारी सरकार के मूल्‍यांकन का केवल 41 प्रतिशत है। वोडाफोन ग्रुप सीईओ निक रीड इस समय भारत दौरे पर हैं और उन्‍होंने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया एमडी रविंदर टक्‍कर के साथ वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात की।

अभी उनकी बैठक दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ चल रही है। वह भारत में वोडाफोन आइडिया के काम करते रहने के विकल्‍पों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में समायोजित सकल राजस्‍व (एजीआर) पर अंतिम सुनवाई होनी है और उससे पहले निक रीड के इस भारत दौरे को महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement