नई दिल्ली। संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत तक की कटौती कर सकती है। कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले ही रद्द कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि वेतन में कटौती सभी श्रेणी के कर्मचारियों की होगी। सरकार घाटे में डूबी एअर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया में है। कंपनी ने कार्यकारी पायलटों और अन्य के मनोरंजन भत्ते को खत्म करने के अलावा चालक दल के सदस्यों को उड़ान भरने के लिए अलग से मिलने वाले भत्ते को पहले ही कम किया है।
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कोरोना वायरस संकट के वजह से कंपनी भारी वित्तीय दबाव महसूस कर रही है। क्योंकि कंपनी की अमेरिका, कनाडा और अन्य कुछ विदेशी बाजारों की सारी उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इसलिए वह कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत तक की कटौती करने पर विचार कर रही है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक अन्य सूत्र ने कहा कि लागत कम करने के लिए कंपनी ने 100 से ज्यादा पायलटों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इन पायलटों को संविदा पर फिर से नौकरी पर रखा गया था। हालांकि कंपनी के प्रवक्ता की ओर से इस घटनाक्रम की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।