Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में तेजी आई, कोविड प्रतिबंधों में ढील का असर: FADA

जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में तेजी आई, कोविड प्रतिबंधों में ढील का असर: FADA

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,84,134 इकाई हो गई, जो मई 2021 में 85,733 इकाई थी। कमर्शियल वाहनों की बिक्री 17,534 इकाई से बढ़कर 35,700 इकाई हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 08, 2021 13:51 IST
जून में गाड़ियों की...- India TV Paisa
Photo:FADA

जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में तेजी 

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न राज्यों द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के चलते गाड़ियों की खुदरा बिक्री में मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में सुधार देखने को मिला। फाडा ने कहा कि इस दौरान विभिन्न खंडों में गाड़ियों के पंजीकरण में तेजी आई। उद्योग संगठन ने कहा कि यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,84,134 इकाई हो गई, जो मई 2021 में 85,733 इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार देश के 1,498 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,295 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा किए गए। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 9,30,324 इकाई हो गई, जो मई में 4,10,757 इकाई थी। इसी तरह कमर्शियल वाहनों की बिक्री 17,534 इकाई से बढ़कर 35,700 इकाई हो गई। जून में तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 14,732 इकाई हो गई, जो मई में 5,215 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में ट्रैक्टर की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई। 

हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया की जून 2021 में उसकी बिक्री तीन गुना से अधिक वृदधि के साथ 1,47,368 इकाई रही, जो मई में 46,555 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली। वहीं टाटा मोटर्स की जून 2021 में घरेलू बिक्री 78 प्रतिशत बढ़कर 43,704 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 24,552 इकाई थी। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री दोगुनी बढ़कर 6,448 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 3,199 इकाई थी। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल की जून में कुल बिक्री 2,438 इकाई रही। कंपनी ने जून 2020 में 1,358 इकाइयां बेची थीं। वहीं  महिंद्रा एंड महिंद्रा की पिछले महीने की घरेलू बिक्री 46,875 इकाई रही, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 35,844 इकाई था। 

 

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते खुलेगा Zomato का आईपीओ, निवेशकों के लिये कमाई का मौका

यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR में बढ़े CNG के दाम, PNG की कीमतों में भी बढ़त, जानिए नए दाम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement