Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोविड प्रतिबंधों में ढील के कारण जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में तेजी: FADA

कोविड प्रतिबंधों में ढील के कारण जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में तेजी: FADA

यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,61,744 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,60,681 इकाई थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: August 09, 2021 11:40 IST
जुलाई में ऑटो खुदरा...- India TV Paisa
Photo:FADA

जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में तेजी

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि राज्यों द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील देने के चलते जुलाई में पूरे देश में ऑटो खुदरा बिक्री तेजी से बढ़ी। इस दौरान यात्री वाहनों, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों सहित सभी वाहन खंडों ने मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज की। जुलाई में कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 15,56,777 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 11,60,721 इकाई थी। 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरा देश खुला होने के साथ जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में मजबूत सुधार देखा गया। सभी श्रेणियों में मांग अधिक रही। इसके अलावा तेजी में लो बेस इफेक्ट की भी भूमिका है।’’ यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,61,744 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,60,681 इकाई थी। गुलाटी ने कहा कि इस दौरान नई पेशकश और कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल के बारे में पूछताछ के साथ इस खंड में मांग मजबूत रही। आपूर्ति-पक्ष की बाधाओं के कारण लंबी प्रतीक्षा अवधि पिछले कुछ महीनों से जारी है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की जुलाई 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री लगभग दोगुनी होकर 21,046 इकाई रही। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,025 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसके यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 91 प्रतिशत बढ़कर 20,797 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,898 इकाई थी। टीवीएस मोटर कंपनी की जुलाई 2021 में कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,78,855 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,52,744 इकाई थी। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की जुलाई 2021 में कुल वाहनों की बिक्री 81 प्रतिशत बढ़कर 8,650 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई 2020 में 4,776 इकाइयों की बिक्री की थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement