Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चंडीगढ़ में पेट्रोल, डीजल पर VAT में बढ़ोतरी, पेट्रोल 67 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा

चंडीगढ़ में पेट्रोल, डीजल पर VAT में बढ़ोतरी, पेट्रोल 67 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा

बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची

Edited by: India TV News Desk
Updated : May 06, 2020 19:38 IST
VAT on fuel Hike in chandigarh - India TV Paisa
Photo:PTI (FILE)

VAT on fuel Hike in chandigarh 

नई दिल्ली। चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल और डीजल पर VAT को 5 फीसदी बढ़ा दिया है। बढ़ोतरी के बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल की नई कीमत बढ़कर 68.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 62.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। प्रशासन के मुताबिक बढ़त के बावजूद ईंधन की कीमतें अभी भी पड़ोसी राज्यों से कम ही हैं।

VAT में बढ़ोतरी से पहले पेट्रोल 65.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 59.3 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। यानि टैक्स बढाने के साथ पेट्रोल में 2.8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.72 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को ही हुई एक बैठक के बाद वरिष्ठ अधिकारी ने VAT में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे। अधिकारी के मुताबिक महामारी की वजह से आय पर बड़ा बुरा असर देखने को मिला है, ऐसे में सरकार आय बढ़ाने के लिए हर संभव कदमों पर विचार कर रही है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement