Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में अपनी टीम मजबूत करेगी क्लब फैक्टरी, 20 हजार से अधिक विक्रेताओं को अपने मंच से जोड़ा

भारत में अपनी टीम मजबूत करेगी क्लब फैक्टरी, 20 हजार से अधिक विक्रेताओं को अपने मंच से जोड़ा

एंड्राइड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘क्लब फैक्टरी’ ने कहा है कि उसने इस वर्ष अपने मंच से 20,000 से अधिक विक्रेताओं को जोड़ा है, जो उसके लक्ष्य से काफी अधिक है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 18, 2019 17:40 IST
Club factory will strengthen its team in India- India TV Paisa

Club factory will strengthen its team in India

नई दिल्ली। एंड्राइड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्लब फैक्टरी ने कहा है कि उसने इस वर्ष अपने मंच से 20,000 से अधिक विक्रेताओं को जोड़ा है, जो उसके लक्ष्य से काफी अधिक है।

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा है कि क्लब फैक्टरी भारत में अपने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को  मजबूत कर रही है और वह अगली तिमाही में नेतृत्वकारी पदों पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति करेगी।

कंपनी ने गत अगस्त में भारत के बारे में अपनी योजना घोषित करते हुए कहा था कि वह इस वर्ष में 10,000 से अधिक विक्रेताओं को जोड़ेगी। विज्ञप्ति के अनुसार, उसने इसके लिए लाइफस्टाइल, फैशन, एक्सेसरी, इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपयोग के सामानों के विक्रेताओं को जोड़ा है। क्लब फैक्टरी ने बताया कि इस वर्ष की आखिरी छमाही में उसके विक्रेताओं की संख्या 20,000 से अधिक हो गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement