
प्रत्येक 'कर्मचारी' को मिलेंगे 72,500 रुपये, इस कंपनी ने की बड़ी घोषणा
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि.(सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने सभी गैर-कार्यकारी कैडर श्रमबल के लिए प्रति कर्मचारी 72,500 रुपये का प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (रिवॉर्ड) देने की घोषणा की है। महारत्न कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड (पीएलआर) का भुगतान 11 अक्टूबर, 2021 तक या उससे पहले किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि.(एससीसीएल) के गैर-कार्यकारी कैडर कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 72,500 रुपये का पीएलआर मिलेगा।’’ यह फैसला सोमवार को हुई सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों तथा कोल इंडिया और एससीसीएल के प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में किया गया।’’
3 लाख पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन का भुगतान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वित्त विभाग को एक जुलाई से संशोधित पेंशन का भगतान तीन लाख से अधिक पेंशनभोगियों को करने का निर्देश दिया है। इससे राज्य सरकार पर चालू वित्त वर्ष में 1,887 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार पंजाब के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप यह फैसला किया गया है। चन्नी ने छुट्टियों को भुनाने तथा ग्रैच्यूटी जैसे अन्य लाभ के भुगतान का भी निर्देश दिया। यह करीब 915 करोड़ रुपये बैठेगा। इसका भुगतान एक जनवरी, 2016 से 30 जून, 2021 के दौरान सेवानिवृत्त हुए पेंशनभोगियों को किया जाएगा। कुल मिलाकर इन फैसलों से सरकारी खजाने पर 2,802 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।