Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की बैठक 23- 24 अप्रैल को, GDP पर कोरोना के असर पर चर्चा

वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की बैठक 23- 24 अप्रैल को, GDP पर कोरोना के असर पर चर्चा

बैठक में चालू वित्त वर्ष और अगले साल संभावित कर एवं राजस्व प्राप्ति पर विचार विमर्श होगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 20, 2020 22:04 IST
finance commission advisory council meet on econmomy- India TV Paisa

finance commission advisory council meet on econmomy

नई दिल्ली। 15वें वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक 23- 24 अप्रैल को होगी। इस बैठक में कोविड-19 महामारी का देश की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि पर पड़ने वाले असर और अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये संभावित सार्वजनिक खर्च के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा। वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह की अध्यक्षता में होने वाली दो दिवसीय यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। इसमें चालू वित्त वर्ष और अगले साल के दौरान संभावित कर एवं राजस्व प्राप्ति पर विचार विमर्श किया जायेगा।

वित्त आयोग की इस सलाहकार परिषद का गठन अप्रैल 2018 में किया गया। परिषद का काम आयोग को उसकी संदर्भ शर्तों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सुझाव देना है। परिषद इसके साथ ही संबंधित विषय पर शोध पत्र और दस्तावेज तैयार करने में भी मदद करती है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने जीडीपी वृद्धि के भारत के अपने अनुमान को संशोधित किया है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement