Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं: सरकार

किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं: सरकार

सरकार ने सोमवार को कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों सहित किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 02, 2021 15:21 IST
किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं: सरकार- India TV Paisa
Photo:PTI

किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं: सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों सहित किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि केंद्र ने 'कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना (ADWDRS), 2008' के बाद से कोई भी कृषि ऋण माफी योजना लागू नहीं की है। मंत्री ने कहा, "देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों सहित किसानों का कर्ज माफ करने का भारत सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।"

कराड ने किसानों के कर्ज के बोझ को कम करने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों सहित कृषि में लगे लोगों के कल्याण के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई प्रमुख पहलों को भी सूचीबद्ध किया।

उन्होंने 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक फसल ऋण के लिए ब्याज सबवेंशन, आरबीआई के संपार्श्विक-मुक्त कृषि ऋण की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 रुपये करने जैसी योजनाओं का हवाला दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष आय सहायता भी दी जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement