Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना वैक्सीन के लिए 45 से अधिक उम्र के लोग ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, ये है पूरी प्रक्रिया

कोरोना वैक्सीन के लिए 45 से अधिक उम्र के लोग ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, ये है पूरी प्रक्रिया

अगर आप भी COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने तीन तरीके बताए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 23, 2021 15:45 IST
कोरोना वैक्सीन के लिए...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

कोरोना वैक्सीन के लिए 45 से अधिक उम्र के लोग ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, ये है पूरी प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने आज एक अहम निर्णय लेते हुए 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की छूट दे दी है। अभी तक सिर्फ 60 साल के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिली थी। वहीं 45 से अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट थी जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अब 1 अप्रैल से वे सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं जिनकी उम्र 45 से ज्यादा है। 

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी और शुरुआत में 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति थी, इसके बाद पहली मार्च से 45 वर्ष से ऊपर की आयु के उन लोगों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी गई थी जो को-मॉर्बिड यानि ऐसे गंभीर रोगों से ग्रसित थे जिनके मामले में कोरोना की वजह से ज्यादा खतरा हो सकता है। 

16 जनवरी से देश में शुरू हुए टीकाकरण में अबतक देश की लगभग 4 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अबतक देश में कुल 4.84 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। देश में एक दिन के अंदर अधिकतम 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, सोमवार को भी देश में 32.53 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, और अगर इसी रफ्तार से आगे टीकाकरण चलता है तो पूरे देश में जून 2022 तक सभी को टीका लगाया जा सकेगा।

क्या है रजिस्ट्रेशन का तरीका 

लोग Co-WIN पर रजिस्टर करा सकते हैं और वैक्सीनेशन के लिए कभी भी और कहीं से भी एप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर भी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और एप्वाइंटमेंट के लिए यूजर गाइड दी गई है।

कैसे आप कर सकते हैं www.cowin.gov.in पर खुद का रजिस्ट्रेशन?      

  1. वैक्सीनेशन  के लिए www.cowin.gov.in पर लॉग-इन करें
  2. अपना मोबाइल नंबर डालें
  3. एकाउंट बनाने लिए ओटीपी लें
  4. ओटीपी डालने के बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक करें
  5. इसके बाद आपको वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाया जाएगा. इस पेज पर आपको एक विकल्प दिया जाएगा कि एक फोटो आईडी प्रुफ चुनें
  6. इसमें अपना नाम, आयु, लिंग और पहचान पत्र के डॉक्यूमेंट्स जमा करें
  7. पेज पर पूछा जाएगा कि क्या आपको कोई गंभीर बीमारी है, जिसे हां या नहीं में जवाब दिया जा सकता है
  8. अगर आपकी आयु 45 साल से ज्यादा है तो गंभीर बीमारी के लिए डॉक्टर का सार्टिफिकेट अपलोड करें
  9. जैसे ही रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल्स दर्ज की जाएंगी, रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
  10. जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरी होगी, सिस्टम में आपकी पूरी एकाउंट डिटेल्स आ जाएगी
  11. इस मोबाइल नंबर के लिंक से तीन और लोगों को ‘Add More’ बटन पर क्लिक कर उन्हें जोड़ा जा सकता है
  12. वैक्सीनेशन सेंटर का चयन राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड के जरिए किया जा सकता है
  13. उसके बाद तारीख और उपलब्धता सामने स्क्रीन पर दिख जाएगी
  14. बुक बटन पर उसके बाद क्लिक करें
  15. जैसे ही बुकिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है तो आपको एक मैसेज मिलेगा. उस कंर्फमेशन डिटेल्स को आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा.
  16. जैसे ही एक बार एप्वाइंटेंट तय हो जाता है तो उसे वैक्सीनेशन एप्वाइंटमेंट दिन से पहले रि-शेड्यूल किया जा सकता है.

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement