Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Results : चौथी तिमाही में ICICI Bank का शुद्ध लाभ 45% लुढ़का, स्‍टैंडअलोन प्रॉफिट भी 50% घटा

Q4 Results : चौथी तिमाही में ICICI Bank का शुद्ध लाभ 45% लुढ़का, स्‍टैंडअलोन प्रॉफिट भी 50% घटा

आईसीआईसीआई बैंक का समेकित शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,142 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,083 करोड़ रुपए था।

Reported by: Manish Mishra
Published : May 07, 2018 18:42 IST
ICICI Bank Q4 Results- India TV Paisa

ICICI Bank Q4 Results

 

नई दिल्‍ली। आईसीआईसीआई बैंक का समेकित शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,142 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,083 करोड़ रुपए था। आईसीआईसीआई बैंक का एकल आधार पर लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत गिरकर 1,020 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,025 करोड़ रुपये था।

बैंक का परिचालन लाभ (प्रावधानों और कर के पहले का लाभ जिसमें ट्रेजरी आय शामिल नहीं है) वित्‍त वर्ष 2018 में 18,940 करोड़ रुपए रहा जो वित्‍त वर्ष 2017 में 17,910 करोड़ रुपए था। कंपनी के निदेशक मंउल ने 2 रुपए मूल्‍य के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.50 रुपए लाभांश देने की अनुशंसा की है।

आईसीआईसीआई बैंक का यह परिणाम ऐसे समय में आया है जब उस पर कई कंपनियों को लोन देने में अनियमितता के आरोप लगे हैं। साथ ही लोन देने के बदले आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के परिवार के सदस्‍यों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement