नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक का समेकित शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,142 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,083 करोड़ रुपए था। आईसीआईसीआई बैंक का एकल आधार पर लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत गिरकर 1,020 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,025 करोड़ रुपये था।
बैंक का परिचालन लाभ (प्रावधानों और कर के पहले का लाभ जिसमें ट्रेजरी आय शामिल नहीं है) वित्त वर्ष 2018 में 18,940 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2017 में 17,910 करोड़ रुपए था। कंपनी के निदेशक मंउल ने 2 रुपए मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.50 रुपए लाभांश देने की अनुशंसा की है।
आईसीआईसीआई बैंक का यह परिणाम ऐसे समय में आया है जब उस पर कई कंपनियों को लोन देने में अनियमितता के आरोप लगे हैं। साथ ही लोन देने के बदले आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप है।