Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शुगर इंडस्ट्री ने किया बजट का स्वागत, ISMA को प्रस्तावों से सेक्टर में मजबूती की उम्मीद

शुगर इंडस्ट्री ने किया बजट का स्वागत, ISMA को प्रस्तावों से सेक्टर में मजबूती की उम्मीद

इस्मा के मुताबिक 31 जनवरी 2021 तक देश में 491 चीनी मिलों ने 176.83 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था जबकि पिछले साल की इसी अवधि तक 447 चीनी मिलों ने 141.04 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 02, 2021 14:29 IST
बजट से शुगर इंडस्ट्री...- India TV Paisa
Photo:PTI

बजट से शुगर इंडस्ट्री को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। शुगर इंडस्ट्री ने सोमवार को पेश हुए आम बजट का स्वागत किया है। उद्योग संगठन इस्मा के मुताबिक बजट प्रावधानों से घरेलू इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी और गन्ना किसानों को भुगतान में भी मदद मिलेगी।

बजट प्रावधान शुगर इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक

इस्मा ने आज जारी एक बयान में कहा कि शुगर इंडस्ट्री बजट का स्वागत करती है। उद्योग संगठन ने कहा कि कुछ उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से घरेलू इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा। इससे घरेलू इंडस्ट्री में मांग बढ़ेगी और रिटर्न बढ़ने से चीनी मिलें किसानों को बेहतर भुगतान कर सकेंगी। इस्मा के मुताबिक इस बजट में कृषि क्षेत्र पर काफी जोर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार का जोर पर्यावरण पर भी है जिसकी वजह से एथेनॉल उत्पादन में बढ़त देखने को मिलेगी क्योकि पेट्रोल में एथेनॉल के मिश्रण की मदद से वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोक की नीति जारी है। इसकी मदद से भी किसानों को बेहतर कीमत मिल सकेगी। इसके साथ ही सेक्टर के लिए 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रावधान और एथेनॉल उत्पादन की क्षमता के विस्तार के लिए वित्तीय मदद जैसे कदम भी शुगर इंडस्ट्री को मदद करेंगे।

31 जनवरी तक चीनी उत्पादन में 25% बढ़त

इसी के साथ इस्मा ने जानकारी दी है कि 31 जनवरी तक देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़ा है। इस्मा के मुताबिक 31 जनवरी 2021 तक देश में 491 चीनी मिलों ने 176.83 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था जबकि पिछले साल की इसी अवधि तक 447 चीनी मिलों ने 141.04 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। इस दौरान महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 34.64 लाख टन से बढ़कर 63.8 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया। वहीं उत्तर प्रदेश में इस अवधि तक 54.43 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जो पिछले स्तरों के करीब ही है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement