Sunday, May 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPL Auction 2016: हैदराबाद ने युवराज सिंह को खरीदा 7 करोड़ रुपए में, अन्य खिलाड़ियों की नीलामी भी शुरू

IPL Auction 2016: हैदराबाद ने युवराज सिंह को खरीदा 7 करोड़ रुपए में, अन्य खिलाड़ियों की नीलामी भी शुरू

IPL के नौवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली शुरू हो गई है। 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह को हैदराबाद ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 06, 2016 11:30 IST
IPL Auction 2016: हैदराबाद ने युवराज सिंह को खरीदा 7 करोड़ रुपए में, अन्य खिलाड़ियों की नीलामी भी शुरू- India TV Paisa
IPL Auction 2016: हैदराबाद ने युवराज सिंह को खरीदा 7 करोड़ रुपए में, अन्य खिलाड़ियों की नीलामी भी शुरू

नई दिल्ली: IPL के नौवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली शुरू हो गई है। ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह को हैदराबाद ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। युवराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था। वहीं शेन वॉटसन को 9.5 करोड़ में रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर ने खरीदा। इनका बेस प्राइस था दो करोड़ रुपये। इस बार नीलामी में दो नयी टीमें आरपीजी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और इंटेक्स मोबाइल की राजकोट टीम गुजरात लायंस है। पुणे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राजकोट टीम के कप्तान सुरेश रैना हैं।

पिछली दो नीलामियों में रायल चैलेंजर्स बैंगलुरुर और दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को सबसे ज्यादा दाम देकर खरीदा। इनके अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (बेसप्राइज 50 लाख रुपये) और दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (बेसप्राइज 10 लाख रूपये) पर भी टीमों की नजरें होंगी। इरफान पठान को हमेशा IPL नीलामी में अच्छे दाम मिले हैं और इस बार उनका बेसप्राइज एक करोड़ रूपये है।

  • दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को गुजरात लायन्स ने 2.3 करोड़ रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को हैदराबाद ने 5.5 करो़ड़ में खरीदा, आशीष का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
  • पुणे सुपरजायन्ट्स ने 3.8 करोड़ में खरीद लिया ईशांत शर्मा को, बेस प्राइस था दो करोड़ रुपये
  • पुणे सुपरजायन्ट्स ने 3.5 करोड़ में खरीदा केविन पीटरसन को, बेस प्राइस था दो करोड़ रुपये
  • महेला जयवर्धने को भी नहीं मिला कोई खरीदार
  • जॉर्ज बैली को भी किसी ने नहीं खरीदा
  • उस्मान ख्वाजा को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • माइकल हसी को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • एस बद्रीनाथ को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था।
  • हाशिम आमला को किसी टीम ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • चेतेश्वर पुजारा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था।
  • राइली रूसो को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • क्रिस मौरिस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
  • इरफान पठान को पुणे सुपरजायन्ट्स ने बेस प्राइस एक करोड़ रुपये पर खरीदा।
  • दिनेश कार्तिक को गुजरात लायन्स ने 2.3 करोड़ रुपये में खरीदा, कार्तिक का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • जोस बटलर को मुंबई इंडियन्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा, बटलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया था।
  • तिलकरत्ने दिलशान को किसी टीम ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था।
  • रवि बोपारा को किसी टीम ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था।
  • ब्रैड हैडिन को किसी टीम ने नहीं खरीदा, हैडिन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया था।

विदेशी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल की बेसप्राइज 50 लाख रूपये है जबकि आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच का बेसप्राइज एक करोड़ रूपये है। हर टीम में न्यूनतम 16 और अधिकतम 27 खिलाड़ी होंगे जिनमें से अधिकतम नौ विदेशी खिलाड़ी होंगे । हर टीम के पास 66 करोड़ रूपये का बजट है। दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 37 . 15 करोड़ रूपये का बजट है जबकि मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 14.40 करोड़ का बजट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement