Thursday, May 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LeEco ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 16 मेगापिक्सेल वाले मोबाइल की कीमत 11,999 रुपए

LeEco ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 16 मेगापिक्सेल वाले मोबाइल की कीमत 11,999 रुपए

चीन की मोबाइल कंपनी LeEco ने अपने दो नए स्मार्टफोन Le-2 और Le max-2 आज भारतीय बाजार में लॉन्च किए। इनकी ऑनलाइन बिक्री इसी महीने शुरू होगी।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: June 08, 2016 18:27 IST
LeEco ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 16 मेगापिक्सेल वाले मोबाइल की कीमत 11,999 रुपए- India TV Paisa
LeEco ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 16 मेगापिक्सेल वाले मोबाइल की कीमत 11,999 रुपए

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी LeEco ने अपने दो नए स्मार्टफोन Le-2 और Le max-2 आज भारतीय बाजार में लॉन्च किए। इनकी ऑनलाइन बिक्री इसी महीने शुरू होगी। कंपनी ने Le-2 की कीमत 11,999 रुपए रखी है। इसमें तीन जीबी की रैम, 32 जीबी मैमोरी तथा 16 एमपी का कैमरा है। इन फोनों की बुकिंग फ्लिपकार्ट और Le-मॉल पर की जा सकेगी।

कंपनी ने Le मैक्स-2 के दो संस्करण पेश किए हैं जिनमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 22,999 रुपए जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले हैंडसेट की कीमत 29,000 रुपए है। Le max2 में 5.7 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम है। Le max2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।

इस महीने लॉन्‍च होंगे ये शानदार स्‍मार्टफोन

Smartphones In June

gioneeIndiaTV Paisa

asus (3)IndiaTV Paisa

HTCIndiaTV Paisa

lenovo (4)IndiaTV Paisa

one-plus (2)IndiaTV Paisa

meizuIndiaTV Paisa

samsung (2)IndiaTV Paisa

LeEco इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (स्मार्ट इलैक्ट्रॉनिक्स बिजनेस) अतुल जैन ने ये फोन पेश किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, हम पहली बार कंटीन्यूल डिजिटल लॉसलैस ऑडियो (सीडीएलए) तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आम तौर पर 3.5 एमएम जैक से संगीत सुनने के अनुभव को बदल देता है। इसमें टाइप-सी जैक प्रयोग किया गया है। इस अवसर पर संगीतकार प्रीतम और गायक नक्श अजीज भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इन दोनों ने ले-इको का थीम सांग तैयार किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement