Saturday, July 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Credit Card से Bank Account में पैसा नेट बैंकिंग से कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Credit Card से Bank Account में पैसा नेट बैंकिंग से कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप कुछ मामलों जैसे मोर्गेज, स्टॉक खरीदना या मनी ऑर्डर भेजने में आदि में नहीं कर सकते। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन होता है। हालांकि इसके बदले आपको चार्ज देने पड़ सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 15, 2024 12:38 IST
पैसे ट्रांसफर करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें।- India TV Paisa
Photo:FILE पैसे ट्रांसफर करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

क्रेडिट कार्ड जब बेहद मददगार साबित होता है जब आपको पैसे की तत्काल जरूरत हो और आपके पास तब पैसे न हों। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से किया जाए और समय पर बिल भुगतान किया जाए तभी यह सही है। अन्यथा आप कर्ज के जाल में भी फंस सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के महत्व को समझने के साथ यह भी समझना होगा कि इसका इस्तेमाल आप कुछ मामलों जैसे मोर्गेज, स्टॉक खरीदना या मनी ऑर्डर भेजने में आदि में नहीं कर सकते। ऐसे में आपके पास एक ऑप्शन क्रेडिट कार्ड से पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आपको तब फंड एक्सेस करने की अनुमति देती है जब क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं किए जाते हैं।

नेट बैंकिंग के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर

  • सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल बैंकिंग ऐप ओपन करें।
  • अब अपने लॉगिन डिटेल का इस्तेमाल कर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद, अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट के डिटेल तक एक्सेस के लिए क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
  • यहां क्रेडिट कार्ड सेक्शन में, Fund Transfer ऑप्शन चुनें।
  • नेविगेट करें और Transfer to bank account पर क्लिक करें।
  • अब वह अमाउंट डालें जिसे आप ट्रांसफ़र करना चाहते हैं और वह बैंक अकाउंट डिटेल जिसमें आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  • सभी डिटेल्स को अब सही-सही वेरिफाई करें।
  • ट्रांसफ़र रिक्वेस्ट की पुष्टि करें और ओटीपी या कोई भी जरूरी सुरक्षा उपाय करें
  • लेन-देन की पुष्टि की समीक्षा करें और दिए गए रेफरेंस नंबर या लेन-देन आईडी को नोट करके रखें।

पैसा ट्रांसफर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके कार्ड पर पर्याप्त क्रेडिट उपलब्ध है। फंड ट्रांसफर से जुड़े किसी भी शुल्क और ब्याज दर को लेकर सचेत रहें। क्रेडिट कार्ड कंपनियां अक्सर प्रोसेसिंग शुल्क लेती हैं, जो आमतौर पर ट्रांसफर की जा रही राशि का 1% से 5% के बीच होता है। पैसे ट्रांसफर करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें। लेन-देन के लिए विश्वसनीय और सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें, और अपने क्रेडिट कार्ड CVV, PIN या OTP जैसी जानकारी कभी किसी के साथ शेयर न करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement